गाजियाबाद के लोनी वार्ड नंबर-13 के भाजपा की महिला सभासद के देवर समेत तीन आरोपियों ने राजीव गार्डन कॉलोनी में रविवार रात कपड़ा कारोबारी प्रदीप कुमार से हथियारों के बल पर छह हजार रुपये के कपड़े लूट लिए। साथ ही आरोपियों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी भी व्यपारी से मांगी है। कारोबारी से लूट होने पर व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद कर विरोध दर्ज कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
राजीव गार्डन कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर ही उनकी रेडिमेट गार्मेंट की दुकान है। दुकान में हिमांशु और दीपू काम करते हैं। रविवार रात एक स्कूटी से तीन लोग आए। उनमें से एक वार्ड-13 की सभासद का देवर प्रमोद उर्फ मुखिया गुर्जर, निर्मल और मनोज पंडित थे। तीनों दुकान में घुसे और एक आरोपी ने अपनी पिस्टल काउंटर पर रख दी।
दूसरा कपड़े निकालने के लिए कहने लगा। पीड़ित हथियार देखकर डर गया और उनके साइज के कपड़े नहीं होने की बात कही। तभी दूसरे आरोपी ने अपना तमंचा निकाला और करीब छह हजार रुपये के कपड़े लूट लिए। पीड़ित ने पैसे मांगे तो, बदमाशों ने कहा अभी तो तू 50 हजार रुपये की रंगदारी भी हर महीने देगा। यह कह कर आरोपी मौके से चले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
व्यापारियों ने बाजार को बंद किया
रात के समय लूट होने पर अन्य व्यापारियों में भय का माहौल बन गया। सोमवार सुबह सभी व्यापारी एकत्रित हुए, उन्होंने व्यापारी से लूट होने पर बाजार को बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया। दुकानें बंद होने पर एसएचओ सचिन कुमार व्यापारियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एसएचओ के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए।
प्रत्याशी पीड़ित से मिलने पहुंचे
व्यापारी से लूट होने के बाद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया और निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा सोमवार को पीड़ित से मिलने पहुंचीं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से फोन पर बात की। वहीं, दुकानें बंद होने पर भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से बात की।
हिरासत में है एक आरोपी
सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। व्यापारियों को समझा दिया गया है।
विस्तार
गाजियाबाद के लोनी वार्ड नंबर-13 के भाजपा की महिला सभासद के देवर समेत तीन आरोपियों ने राजीव गार्डन कॉलोनी में रविवार रात कपड़ा कारोबारी प्रदीप कुमार से हथियारों के बल पर छह हजार रुपये के कपड़े लूट लिए। साथ ही आरोपियों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी भी व्यपारी से मांगी है। कारोबारी से लूट होने पर व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद कर विरोध दर्ज कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
राजीव गार्डन कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर ही उनकी रेडिमेट गार्मेंट की दुकान है। दुकान में हिमांशु और दीपू काम करते हैं। रविवार रात एक स्कूटी से तीन लोग आए। उनमें से एक वार्ड-13 की सभासद का देवर प्रमोद उर्फ मुखिया गुर्जर, निर्मल और मनोज पंडित थे। तीनों दुकान में घुसे और एक आरोपी ने अपनी पिस्टल काउंटर पर रख दी।
दूसरा कपड़े निकालने के लिए कहने लगा। पीड़ित हथियार देखकर डर गया और उनके साइज के कपड़े नहीं होने की बात कही। तभी दूसरे आरोपी ने अपना तमंचा निकाला और करीब छह हजार रुपये के कपड़े लूट लिए। पीड़ित ने पैसे मांगे तो, बदमाशों ने कहा अभी तो तू 50 हजार रुपये की रंगदारी भी हर महीने देगा। यह कह कर आरोपी मौके से चले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
व्यापारियों ने बाजार को बंद किया
रात के समय लूट होने पर अन्य व्यापारियों में भय का माहौल बन गया। सोमवार सुबह सभी व्यापारी एकत्रित हुए, उन्होंने व्यापारी से लूट होने पर बाजार को बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया। दुकानें बंद होने पर एसएचओ सचिन कुमार व्यापारियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एसएचओ के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए।
प्रत्याशी पीड़ित से मिलने पहुंचे
व्यापारी से लूट होने के बाद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया और निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा सोमवार को पीड़ित से मिलने पहुंचीं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से फोन पर बात की। वहीं, दुकानें बंद होने पर भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से बात की।
हिरासत में है एक आरोपी
सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। व्यापारियों को समझा दिया गया है।