पांच दिन तक दो थानों के काटे चक्कर तब जाकर एसएसपी के आदेश पर हुई रिपोर्ट
गाजियाबाद। एसएसपी की लगातार कार्रवाई के बाद भी पुलिस बाज नहीं आ रही है। जहरखुरान गिरोह का शिकार हुए ई-रिक्शा चालक मनीष कुमार को साहिबाबाद पुलिस और सिहानी गेट पुलिस पांच दिन तक चक्कर कटवाती रही। मनीष ने जब एसएसपी से शिकायत की तब जाकर सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। ई-रिक्शा चालक मनीष सिहानी गेट थाना क्षेत्र से राजेंद्र नगर के लिए सवारी लेकर गए वहां सवारी ने काम में कुछ समय लगने का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए।
कल्लूपुरा निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने कर्जा लेकर 10 जून को ई-रिक्शा खरीदी थी। 23 जून की सुबह एक महिला और एक व्यक्ति ने पुराने बस अड्डे से राजेंद्र नगर ले जाने के लिए उनकी रिक्शा बुक की। वहां ले जाकर उन्होंने एक दुकान पर रोका और कहा कि अभी दुकान बंद है कुछ देर में खुल जाएगी। इतने रिक्शा सवार व्यक्ति पास की दुकान से तीन कोल्डड्रिंक ले आया और एक उन्हें दे दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गए। कुछ देर बाद होने आने पर उनकी रिक्शा वहां नहीं मिली। होश आने पर मनीष ने इसकी सूचना अपने भाई को दी इसके बाद उसने मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने सिहानी गेट थाने का मामले बताकर टाल दिया। सिहानी गेट पुलिस ने साहिबाबाद थाने का मामला बता दिया ऐसा करके पीड़ित पांच दिन तक दोनों थाने के चक्कर काटता रहा।
एसएसपी मुनिराज जी. का कहना है कि सभी थाना प्रभारियों को पीड़ितों की सुनवाई के निर्देश दिए हैं। जिस थाना पुलिस के संबंध में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत मिलेगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कर्जा लेकर ली ई-रिक्शा 13 दिन में ही चोरी हो गई
मनीष ने बताया कि उन्होंने कर्जा लेकर ई-रिक्शा खरीदी थी। 13 दिन में ही उनकी ई-रिक्शा चोरी हो गई। उनके परिवार में कमाई का कोई ओर साधन नहीं है। पिता बीमार रहते हैं अब उनके पास कमाई का साधन नहीं बचा है। उधर कर्जा भी हो गया। पांच दिन तक थानों के चक्कर काटने में भी उनके दो से तीन हजार रुपये खर्च हो गए।