गाजियाबाद के लोनी की हनुमान कॉलोनी में घर से 25 मीटर की दूरी पर किसी युवक ने बुधवार रात उपासना (24) की चाकू मारकर हत्या कर दी। उस समय युवती पड़ोस की भाभी के साथ फैक्टरी से लौट रही थी। आरोपी ने भाभी को भी चाकू मारा। परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच में जुटी पुलिस उपासना की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
न्यू पाइप लाइन मार्ग स्थित हनुमान कॉलोनी के पास रोशन देवी बेटी उपासना और दो बेटों के साथ रहती हैं। उनके पति माया राम और एक बेटा आगरा स्थित एक गांव में रहते हैं। उपासना के भाई राहुल ने बताया कि बहन दिल्ली के झिलमिल में तार बनाने की फैक्टरी में काम करती थी।
वह और परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी करते हैं। वह बुधवार को फैक्टरी से लौट रही थी। पड़ोस में रहने वाली भाभी भावना उपासना के साथ आ रही थी। टेंपों स्टैंड के पास दोनों ऑटो से उतरीं और पैदल घर आ रही थीं। घर से 25 मीटर की दूरी पर एक युवक पैदल उपासना के पास आया और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।
भावना ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। भावना के एक हाथ पर चाकू लगा। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गया। भावना के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उपासना को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसएचओ सचिन कुमार ने बताया कि अंधेरे के कारण सीसीटीवी में आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की कॉल डिटेल निकलवाई गई है।
किसी करीबी पर शक
पुलिस का मानना है कि किसी करीबी ने घटना को अंजाम दिया होगा। क्योंकि उसे उपासना के फैक्टरी से लौटने वक्त पता था और लूटपाट भी नहीं हुई है। मृतका के परिजनों ने हत्यारोपी के बारे में पुलिस को कुछ नहीं बताया है। उन्होंने किसी से रंजिश होने से भी इनकार किया है।
विस्तार
गाजियाबाद के लोनी की हनुमान कॉलोनी में घर से 25 मीटर की दूरी पर किसी युवक ने बुधवार रात उपासना (24) की चाकू मारकर हत्या कर दी। उस समय युवती पड़ोस की भाभी के साथ फैक्टरी से लौट रही थी। आरोपी ने भाभी को भी चाकू मारा। परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच में जुटी पुलिस उपासना की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
न्यू पाइप लाइन मार्ग स्थित हनुमान कॉलोनी के पास रोशन देवी बेटी उपासना और दो बेटों के साथ रहती हैं। उनके पति माया राम और एक बेटा आगरा स्थित एक गांव में रहते हैं। उपासना के भाई राहुल ने बताया कि बहन दिल्ली के झिलमिल में तार बनाने की फैक्टरी में काम करती थी।
वह और परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी करते हैं। वह बुधवार को फैक्टरी से लौट रही थी। पड़ोस में रहने वाली भाभी भावना उपासना के साथ आ रही थी। टेंपों स्टैंड के पास दोनों ऑटो से उतरीं और पैदल घर आ रही थीं। घर से 25 मीटर की दूरी पर एक युवक पैदल उपासना के पास आया और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।
भावना ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। भावना के एक हाथ पर चाकू लगा। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गया। भावना के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।