प्रयागराज निवासी सुषमा ऊंचागांव सीएचसी पर एएनएम के पद पर हैं तैनात - सीएचसी प्रभारी के नोटिस पर बाइक से पति-पुत्र के साथ आ रहीं थी ऊंचागांव। ससुर की बीमारी के कारण ऊंचागांव सीएचसी पर तैनात सुषमा गत 20 मार्च से अपनी ससुराल प्रयागराज जनपद में थीं। लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था। एक ओर कोरोना संक्रमण के चलते यातायात सुविधा पूरी तरह से ठप है, वहीं दूसरी ओर ड्यूटी पर पहुंचने के लिए ऊंचागांव सीएचसी प्रभारी का नोटिस सुषमा को मिल गया।
पति व पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर ऊंचागांव के लिए प्रयागराज से निकलीं, लेकिन रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में उनके पति व पुत्र की मौत हो गई और वह खुद गंभीर रुप से घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज की तहसील बारहा के गांव पहाड़ी कलां निवासी सुषमा की जनपद के ऊंचागांव सीएचसी पर एएनएम के पद पर तैनाती है। गत 20 मार्च को उनके ससुर की तबियत अचानक खराब हो गई।
पति व पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर ऊंचागांव के लिए प्रयागराज से निकलीं, लेकिन रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में उनके पति व पुत्र की मौत हो गई और वह खुद गंभीर रुप से घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज की तहसील बारहा के गांव पहाड़ी कलां निवासी सुषमा की जनपद के ऊंचागांव सीएचसी पर एएनएम के पद पर तैनाती है। गत 20 मार्च को उनके ससुर की तबियत अचानक खराब हो गई।