गाजियाबाद। बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार लगभग 250 वोट बढ़े हैं, जबकि पांच बार के अध्यक्ष और एक बार सचिव रहे राकेश त्यागी कैली सहित कई समर्थकों के नाम मतदाता सूची से कट गए हैं। इसकी पूरे दिन कचहरी में चर्चा रही। हालांकि एल्डर कमेटी के चेयरमैन देशराज नागर का कहना है कि बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।
राकेश त्यागी ने बताया कि सुबोध कुमार त्यागी, राजीव त्यागी, योगेश त्यागी उर्फ जुग्गल, सोमेश त्यागी, प्रियांक त्यागी, सुबोध त्यागी फरीदनगर, नितिन चंदेला, प्रमोद शर्मा, विरेंद्र त्यागी का मतदाता सूची से नाम काट दिया है। कैली का कहना है कि बार से सदस्यता निलंबित करने के बाद बार काउंसिल में अपील की थी, लेकिन काउंसिल ने कहा कि था कि इसके लिए अधिकार नहीं है। इसके बाद रजिस्ट्रार के पास अर्जी दी थी। सुनवाई के बाद रजिस्ट्रार ने सदस्यता बहाल कर दी थी। उन्होंने कहा कि अगर उनके और समर्थकों के नाम सूची में शामिल नहीं किए गए, तो वह अदालत की शरण लेंगे। वहीं इस मामले में सचिव अमित नेहरा का कहना है कि कुछ सदस्यों ने सदस्यता शुल्क नहीं जमा किया था इसके अलावा कुछ की सदस्यता निलंबित की गई थी। कुल 18 लोगों के नाम काटे गए हैं। बुधवार को एल्डर कमेटी की बैठक होगी। उसमें काटे गए नाम पर चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।