{"_id":"692dfed4a56c1f3e8007b3ed","slug":"the-citys-air-remained-in-the-very-poor-category-on-the-first-day-of-december-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-12824-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: दिसंबर के पहले दिन बेहद खराब श्रेणी में रही शहर की हवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: दिसंबर के पहले दिन बेहद खराब श्रेणी में रही शहर की हवा
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। नवंबर के अंतिम सप्ताह में जहां शहर की हवा में सुधार आया था वहीं दिसंबर के पहले ही दिन शहर का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। चौबीस घंटे के अंतराल में 66 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ सोमवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 322 दर्ज किया गया। देश के प्रदूषित शहरों में गाजियाबाद चौथे स्थान पर रहा। शहर के चारों स्टेशनों का एक्यूआई बढ़ा रहा और बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ।
शहर की हवा में सुधार का दावा करने कर रहे विभागीय अधिकारियों की पोल हवा के कम होते ही खुल जाती है। रविवार व सोमवार को तेज धूप तो रही लेकिन हवा की रफ्तार धीमी रही। हवा की रफ्तार धीमी होते ही चौबीस घंटे के अंतराल में ही एक्यूआई में बढ़ोत्तरी हो गई। गाजियाबाद के चारों स्टेशनों की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही और सांस लेने लायक नहीं रही। सबसे अधिक खराब हवा लोनी की रही 390 अंक के साथ गंभीर श्रेणी के करीब हवा दर्ज की गई। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि कूड़े में आग लगने की अत्यधिक घटना से लोनी और वसुंधरा की हवा अधिक खराब रहती है। उन्होंने कहा कि तेज हवा से प्रदूषण में राहत मिलेगी। हवा यदि 5 से 7 किमी. प्रति घंटा के हिसाब से चले तो हवा में मौजूद धूल व धुएं के कण छंट जाएंगे।
इनसेट
चारों स्टेशनों का एक्यूआई
इंदिरापुरम - 310
लोनी - 390
संजय नगर - 301
वसुंधरा - 302
Trending Videos
शहर की हवा में सुधार का दावा करने कर रहे विभागीय अधिकारियों की पोल हवा के कम होते ही खुल जाती है। रविवार व सोमवार को तेज धूप तो रही लेकिन हवा की रफ्तार धीमी रही। हवा की रफ्तार धीमी होते ही चौबीस घंटे के अंतराल में ही एक्यूआई में बढ़ोत्तरी हो गई। गाजियाबाद के चारों स्टेशनों की हवा बेहद खराब श्रेणी में रही और सांस लेने लायक नहीं रही। सबसे अधिक खराब हवा लोनी की रही 390 अंक के साथ गंभीर श्रेणी के करीब हवा दर्ज की गई। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह का कहना है कि कूड़े में आग लगने की अत्यधिक घटना से लोनी और वसुंधरा की हवा अधिक खराब रहती है। उन्होंने कहा कि तेज हवा से प्रदूषण में राहत मिलेगी। हवा यदि 5 से 7 किमी. प्रति घंटा के हिसाब से चले तो हवा में मौजूद धूल व धुएं के कण छंट जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
चारों स्टेशनों का एक्यूआई
इंदिरापुरम - 310
लोनी - 390
संजय नगर - 301
वसुंधरा - 302