गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले, तकनीक और विज्ञान में ही नहीं, हर क्षेत्र में भारत ने तरक्की की
काईट कॉलेज में आयोजित इन्नोटेक 2025 में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री (विज्ञान, प्रौद्योगिकी विज्ञान व पृथ्वी विज्ञान) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत ने तकनीक और विज्ञान में ही नहीं हर क्षेत्र में तरक्की की है। देश के युवाओं की क्षमता का लोहा विदेशों में माना जा रहा।
उन्होंने कहा कि आपकी क्षमता किसी डिग्री की मोहताज नहीं है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दूर में शोध को बढ़ावा देने की वकालत की। उन्होंने संस्था प्रबंधन से मांग की की जो लोग यहां से पढ़कर विदेश चले गए हैं उनकी एक सूची बनाई जाए उनको वापस लाने का प्रयास होना चाहिएदेश के युवाओं की प्रतिभा देश के काम आनी चाहिए ऐसा प्रयास संस्थाओं को मिलकर करना होगा।
मुख्य अतिथि ने काईट कॉलेज के डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी बनने पर प्रबंधन को बधाई दी और इसका शुभारंभ कराया। छात्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का भी उन्होंने भ्रमण किया और उनके प्रयास की भरपूर सराहना की। इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग, उद्यम विशेषज्ञ नमिता सिंघई, प्रभात मनोचा, मनोज गोयल, शरीश चौधरी, आदेश कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। छात्र छात्रों ने अपने शोध प्रस्तुत किये।