{"_id":"69163bc7f8f0f6e4870c8664","slug":"woman-mentally-disturbed-after-sons-death-returns-home-after-seven-hours-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-12191-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: बेटे की मौत से मानसिक विक्षिप्त हुई महिला, सात घंटे बाद पहुंची घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: बेटे की मौत से मानसिक विक्षिप्त हुई महिला, सात घंटे बाद पहुंची घर
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरापुरम। कौशांबी थानाक्षेत्र के भोपुरा इलाके में रहने वाली मानसिक विक्षिप्त महिला 12 नवंबर को घर से निकलकर लापता हो गईं। कुछ दिन पहले ही महिला के बच्चे की मौत होने के बाद से वह मानसिक तनाव में थीं। बुधवार को वह रास्ता भटककर इंदिरापुरम क्षेत्र में पहुंच गईं। थाना पुलिस ने सात घंटे की मशक्कत के बाद महिला के परिजनों को खोजकर घर पहुंचाया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को डायल 112 पर एक महिला के सड़क पर गाड़ियों के सामने आने की सूचना मिली थी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब महिला को थाने लेकर आई। यहां महिला दरोगा व सिपाहियों ने उनसे बातचीत की। तब महिला सिर्फ अपना नाम बता पाईं। इसके बाद महिला ने हाथ से इशारा करके पता बताया। इशारों के आधार पर पुलिस पहले दिल्ली के गाजीपुर पहुंची लेकिन जब वहां कुछ पता नहीं चला तब वापस लौटते समय महिला के इशारे कौशांबी क्षेत्र की तरफ होने लगे। टीम जब आगे बढ़ी तब भोपुरा पहुंची और यहां महिला का परिवार मिला। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को उनके परिजनों को सौंप दिया। तब परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले ही महिला के बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद से वह मानसिक संतुलन खो बैठी थीं। परिवार वाले भी उनकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
Trending Videos
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को डायल 112 पर एक महिला के सड़क पर गाड़ियों के सामने आने की सूचना मिली थी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब महिला को थाने लेकर आई। यहां महिला दरोगा व सिपाहियों ने उनसे बातचीत की। तब महिला सिर्फ अपना नाम बता पाईं। इसके बाद महिला ने हाथ से इशारा करके पता बताया। इशारों के आधार पर पुलिस पहले दिल्ली के गाजीपुर पहुंची लेकिन जब वहां कुछ पता नहीं चला तब वापस लौटते समय महिला के इशारे कौशांबी क्षेत्र की तरफ होने लगे। टीम जब आगे बढ़ी तब भोपुरा पहुंची और यहां महिला का परिवार मिला। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को उनके परिजनों को सौंप दिया। तब परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले ही महिला के बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद से वह मानसिक संतुलन खो बैठी थीं। परिवार वाले भी उनकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन