सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   ghaziabads anna: retired railway officer do traffic monitoring and opens jam for others sake

गाजियाबाद के अन्नाः छोड़ सारा काम, दिन भर खुलवाते हैं जाम

Updated Tue, 23 Feb 2016 04:17 PM IST
विज्ञापन
ghaziabads anna: retired railway officer do traffic monitoring and opens jam for others sake
विज्ञापन

गौशाला अंडरपास पर आए दिन लग रहे जाम से छुटकारा दिलाने में पुलिस भले ही फेल साबित हो रही है लेकिन 68 साल के बुजुर्ग प्रेम कुमार ने विगत एक साल से इसकी कमान संभाल ली है।

Trending Videos


रेलवे से रिटायर प्रेम कुमार ने अंडरपास के पास ही प्लंबर की दुकान की थी, मगर एक दिन जाम में एंबुलेंस फंसी तो उसमें सवार लोगों का दर्द देखा नहीं गया। तब से वह अंडरपास पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को सुचारु करते चले आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस काम के लिए उन्होंने अपनी दुकान भी बंद कर दी है। 68 साल के इस बुजुर्ग का हौसला देख अब आसपास के कुछ अन्य दुकानदार भी उनके साथ जाम खुलवाते हैं।

लोग कहते हैं 'अन्ना'

ghaziabads anna: retired railway officer do traffic monitoring and opens jam for others sake

प्रेम कुमार कैलाश नगर में ही पत्नी के साथ रहते हैं। आसपास के लोग उन्हें ‘अन्ना’ के नाम से बुलाते हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। एक बेटा विदेश में रहता है और दूसरा रेलवे अफसर है। एक दिन उनकी दुकान के सामने जाम में एंबुलेंस फंस गई।

इस एंबुलेंस में दो बच्चे सवार थे। बच्चों की मां एंबुलेंस में बीमार थीं। बच्चे रो रहे थे। ड्राइवर जाम खुलवाने के लिए दुकानदारों से कह रहा था। इस वाकये के बाद से ही उन्होंने जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने की सोची। दुकान बंद की और जाम खुलवाने में जुट गए।

प्रेम कुमार सुबह 9 बजे, दोपहर 2 बजे और शाम को 6 बजे से जाम खुलवाने के लिए पहुंच जाते हैं। उनका कहना है कि इस समय ही ज्यादा जाम लगता है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए वह दो लाइनें लगवाते है।

ट्रैफिक पुलिस का काम करते हैं प्रेम कुमार

ghaziabads anna: retired railway officer do traffic monitoring and opens jam for others sake

प्रेम कुमार लोगों से लाइनों में चलने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील करते हैं। प्रतिदिन यहां से गुजरने वाले लोग अब स्वयं भी लाइन से ही चलने लगे हैं। इससे हजारों वाहन चालकों को रोजाना राहत मिलती है।

बता दें कि गोशाला अंडरपास शहर को विजयनगर से जोड़ने वाला रास्ता है। इस रास्ते दिल्ली से दिल्ली और नोएडा की ओर जाने वाले वाहन चालक भी गुजरते हैं।

लोगों का कहना है कि गोशाला अंडरपास पर ही चौकी होने के बावजूद पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में कोई रूचि नहीं लेते। हां अगर कभी कोई पुलिस अधिकारी इस जाम में फंस जाए तो जरूर जाम खुलवाने के लिए मुस्तैदी दिखाते नजर आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed