{"_id":"692ee81e6feb2e49cb024f0f","slug":"42-proposals-were-approved-in-the-sohna-municipal-council-board-meeting-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73606-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सोहना नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में 42 प्रस्तावों को मिली मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सोहना नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में 42 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्कों के सौन्दर्यकरण, बॉयोमेट्रिक मशीन खरीदने और डंपिंग यार्ड पर कैमरे लगवाने का काम होगा
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित हुई नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में पार्षदों की सर्वसम्मति से चार मार्गों के नामों को बदलकर नामकरण की मंजूरी दी गई। बैठक में दो सब कमेटियों का गठन भी सर्वसम्मति से कर दिया गया। उक्त बैठक में कुल 42 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता परिषद चेयरपर्सन प्रीति बागड़ी द्वारा की गई। पार्षदों को बैठक से पूर्व 23 प्रस्तावों का एजेंडा भेजा गया था। परिषद पार्कों के सौन्दर्यकरण, बॉयोमेट्रिक मशीन खरीदने,डंपिंग यार्ड पर कैमरे लगवाने, चुंगी नंबर-1 से फव्वारा चौक तक सौन्द्रीयकर्ण, कर्मचारियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, मुख्य मार्गों पर लाइट लगवाने, सफाई मशीन खरीदने के कार्यों का काम किया जाएगा।
इसके अलावा वार्ड नंबर-4 गांव बालूदा में सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाना है। वार्ड नंबर-18 में स्थित स्लॉटर हाउस के पीछे धर्मशाला का निर्माण किया जाना है। वार्ड नंबर-10 गांव रायपुर में चौपाल की रिपेयर कराई जानी है।
नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में दो सब कमेटियों की सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई है। सब कमेटियों में पब्लिक वर्क्स व बिल्डिंग कमेटी में वार्ड नंबर-4 के पार्षद नितिन यादव, वार्ड नंबर-8 के पार्षद कपिल सैनी व वार्ड नंबर-5 के पार्षद अंजू बाला को चुना गया है। जबकि दूसरी सब कमेटी सेनिटेशन कमेटी में वार्ड नंबर-19 की पार्षद राखी, वार्ड नंबर-7 के पार्षद परमिंदर, वार्ड नंबर-9 के पार्षद मुकेश को चुना गया है, जिनकी सभी पार्षदों ने मंजूरी दे दी है।
बोर्ड बैठक में पार्षदों ने चार मार्गों के नाम बदलकर नए नामकरण की सिफारिश की। इन मार्गों में चुंगी नंबर-1 का नाम महात्मा ज्योति बा फूले मार्ग, चुंगी नंबर-1 से फव्वारा चौक तक मार्ग का नाम गुरु तेग बहादुर मार्ग, चुंगी नंबर-2 अस्पताल मार्ग का नाम महाराजा सैनी मार्ग, चुंगी नंबर-1 से दमदमा चौक तक मार्ग का नाम डॉक्टर भीमराव आंबेडकर मार्ग शामिल हैं।
नगरपरिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में धर्मशालाओं का निर्माण किया जाना है, जिसके प्रस्ताव की मंजूरी बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों ने दे दी है। परिषद जल्द ही जगह चिन्हित करके धर्मशालाओं का निर्माण किया जाना है।
बैठक में कुल 42 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है। परिषद क्षेत्र में विकास कार्य जल्द ही कराए जाएंगे। इसके अलावा पारित प्रस्ताव को किया जाएगा। -सुमनलता, कार्यकारी अधिकारी, नगरपरिषद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित हुई नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में पार्षदों की सर्वसम्मति से चार मार्गों के नामों को बदलकर नामकरण की मंजूरी दी गई। बैठक में दो सब कमेटियों का गठन भी सर्वसम्मति से कर दिया गया। उक्त बैठक में कुल 42 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता परिषद चेयरपर्सन प्रीति बागड़ी द्वारा की गई। पार्षदों को बैठक से पूर्व 23 प्रस्तावों का एजेंडा भेजा गया था। परिषद पार्कों के सौन्दर्यकरण, बॉयोमेट्रिक मशीन खरीदने,डंपिंग यार्ड पर कैमरे लगवाने, चुंगी नंबर-1 से फव्वारा चौक तक सौन्द्रीयकर्ण, कर्मचारियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, मुख्य मार्गों पर लाइट लगवाने, सफाई मशीन खरीदने के कार्यों का काम किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा वार्ड नंबर-4 गांव बालूदा में सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाना है। वार्ड नंबर-18 में स्थित स्लॉटर हाउस के पीछे धर्मशाला का निर्माण किया जाना है। वार्ड नंबर-10 गांव रायपुर में चौपाल की रिपेयर कराई जानी है।
नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में दो सब कमेटियों की सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई है। सब कमेटियों में पब्लिक वर्क्स व बिल्डिंग कमेटी में वार्ड नंबर-4 के पार्षद नितिन यादव, वार्ड नंबर-8 के पार्षद कपिल सैनी व वार्ड नंबर-5 के पार्षद अंजू बाला को चुना गया है। जबकि दूसरी सब कमेटी सेनिटेशन कमेटी में वार्ड नंबर-19 की पार्षद राखी, वार्ड नंबर-7 के पार्षद परमिंदर, वार्ड नंबर-9 के पार्षद मुकेश को चुना गया है, जिनकी सभी पार्षदों ने मंजूरी दे दी है।
बोर्ड बैठक में पार्षदों ने चार मार्गों के नाम बदलकर नए नामकरण की सिफारिश की। इन मार्गों में चुंगी नंबर-1 का नाम महात्मा ज्योति बा फूले मार्ग, चुंगी नंबर-1 से फव्वारा चौक तक मार्ग का नाम गुरु तेग बहादुर मार्ग, चुंगी नंबर-2 अस्पताल मार्ग का नाम महाराजा सैनी मार्ग, चुंगी नंबर-1 से दमदमा चौक तक मार्ग का नाम डॉक्टर भीमराव आंबेडकर मार्ग शामिल हैं।
नगरपरिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में धर्मशालाओं का निर्माण किया जाना है, जिसके प्रस्ताव की मंजूरी बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों ने दे दी है। परिषद जल्द ही जगह चिन्हित करके धर्मशालाओं का निर्माण किया जाना है।
बैठक में कुल 42 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है। परिषद क्षेत्र में विकास कार्य जल्द ही कराए जाएंगे। इसके अलावा पारित प्रस्ताव को किया जाएगा। -सुमनलता, कार्यकारी अधिकारी, नगरपरिषद