{"_id":"692eea99f1ab4cdbe005675d","slug":"94000-rupees-were-transferred-by-claiming-that-the-money-was-sent-by-mistake-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73607-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: गलती से रुपये भेजने की बात कहकर ट्रांसफर कराए 94 हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: गलती से रुपये भेजने की बात कहकर ट्रांसफर कराए 94 हजार रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
जालसाज ने युवती को रुपये भेजने का फर्जी मैसेज भेजकर वारदात को दिया अंजाम
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने गलती से रुपये भेजने की बात कहकर एक युवती से 94 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। जालसाज ने युवती को रुपये भेजने का फर्जी मैसेज भेजकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
खेड़कीदौला स्थित एक सोसाइटी निवासी शुभि गुरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अक्तूबर को मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसने गलती से शुभि के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। उसने शुभि को रुपये वापस करने का निवेदन किया। वहीं, काॅल करने वाले व्यक्ति ने शुभि गुरिया के मोबाइल पर रुपये क्रेडिट किए जाने का मैसेज भी भेजा। इसके बाद शुभि गुरिया ने कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए अकाउंट में दो बार में 49 हजार रुपये व 45 हजार रुपये नीलू कुमारी की आईडी पर ट्रांसफर कर दिए।
जब शुभि गुरिया ने अपने बैंक खाते में बैलेंस जांचा तो उसके खाते में रुपये नहीं आए थे। ऐसे में शुभि गुरिया को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने इसके बारे में साइबर अपराध पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। शुभि गुरिया ने पुलिस से जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करने व रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने गलती से रुपये भेजने की बात कहकर एक युवती से 94 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। जालसाज ने युवती को रुपये भेजने का फर्जी मैसेज भेजकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
खेड़कीदौला स्थित एक सोसाइटी निवासी शुभि गुरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अक्तूबर को मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसने गलती से शुभि के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। उसने शुभि को रुपये वापस करने का निवेदन किया। वहीं, काॅल करने वाले व्यक्ति ने शुभि गुरिया के मोबाइल पर रुपये क्रेडिट किए जाने का मैसेज भी भेजा। इसके बाद शुभि गुरिया ने कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए अकाउंट में दो बार में 49 हजार रुपये व 45 हजार रुपये नीलू कुमारी की आईडी पर ट्रांसफर कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब शुभि गुरिया ने अपने बैंक खाते में बैलेंस जांचा तो उसके खाते में रुपये नहीं आए थे। ऐसे में शुभि गुरिया को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने इसके बारे में साइबर अपराध पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। शुभि गुरिया ने पुलिस से जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करने व रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।