{"_id":"693815ab81d29163490d9231","slug":"a-special-train-was-started-after-the-cancellation-of-air-services-providing-convenience-to-the-people-of-the-district-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74111-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: हवाई सेवा रद्द होने पर शुरू की गई स्पेशल ट्रेन, जिले के लोगों को भी मिलेगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: हवाई सेवा रद्द होने पर शुरू की गई स्पेशल ट्रेन, जिले के लोगों को भी मिलेगी सुविधा
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार रात को दिल्ली से साबरमती के लिए होगी संचालित, गुड़गांव रेलवे स्टेशन से होते हुए पहुंचेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने पर रेलवे प्रशासन की तरफ से भी कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इससे गुरुग्राम के भी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बुधवार को दिल्ली से साबरमती के लिए ट्रेन नंबर 09498 साबरमती-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन बुधवार को रात नौ बजे दिल्ली कैंट से शुरू होगी। यह ट्रेन अगले दिन डेढ़ बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। उसके 10 मिनट का ठहराव कर वहां से साबरमती के लिए जाएगी। इस ट्रेन में 18 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर व पालनपुर होते हुए साबरमती पहुंचेगी।
अजमेर-मादर रेलखंड पर निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित
निर्माण कार्य के चलते ट्रेन नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन बृहस्पतिवार को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। वह अजमेर के स्थान पर हटुन्डी स्टेशन तक ही संचालित होगी। ट्रेन संख्या 12413 अजेमर- जम्मूतवी ट्रेन शुक्रवार को अजमेर के स्थान पर हटुन्डी से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन आदर्शनगर-मादर जंक्शन की बाईपास लाइन से होकर संचालित होगी। दोनों ट्रेन मदार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी। यह दोनों ट्रेन गुड़गांव स्टेशन पर ठहराव करती हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने पर रेलवे प्रशासन की तरफ से भी कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इससे गुरुग्राम के भी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बुधवार को दिल्ली से साबरमती के लिए ट्रेन नंबर 09498 साबरमती-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन बुधवार को रात नौ बजे दिल्ली कैंट से शुरू होगी। यह ट्रेन अगले दिन डेढ़ बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। उसके 10 मिनट का ठहराव कर वहां से साबरमती के लिए जाएगी। इस ट्रेन में 18 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर व पालनपुर होते हुए साबरमती पहुंचेगी।
अजमेर-मादर रेलखंड पर निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित
निर्माण कार्य के चलते ट्रेन नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन बृहस्पतिवार को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। वह अजमेर के स्थान पर हटुन्डी स्टेशन तक ही संचालित होगी। ट्रेन संख्या 12413 अजेमर- जम्मूतवी ट्रेन शुक्रवार को अजमेर के स्थान पर हटुन्डी से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन आदर्शनगर-मादर जंक्शन की बाईपास लाइन से होकर संचालित होगी। दोनों ट्रेन मदार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी। यह दोनों ट्रेन गुड़गांव स्टेशन पर ठहराव करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन