{"_id":"693819342776598598055125","slug":"cricket-tournament-organised-in-memory-of-martyr-vice-commander-veer-dev-yadav-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74117-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शहीद वाइस कमांडर वीर देव यादव की याद में किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शहीद वाइस कमांडर वीर देव यादव की याद में किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिकेट टूर्नामेंट का इस साल 32वां आयोजन, 21 दिसंबर को फाइनल मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। मानेसर के नखडोला गांव में संगम क्रिकेट क्लब की ओर से शहीद वाइस कमांडर वीर देव यादव की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच का आज 11वां दिन है। मैच में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम के लिए क्लब की ओर से 72 हजार रुपये की राशि रखी है। वहीं, दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 51 हजार रुपये ईनाम में दिए जाएंगे और साथ ही मैन ऑफ द सीरीज और ट्रॉफी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को 2100 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। फाइनल रन अप के हर एक खिलाड़ी को एक ट्रॉफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में लगभग 29 टीमों ने हिस्सा लिया है। हर साल दिसंबर की पहली तारीख से यहां पर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की जाती है। दूर-दूर से खिलाड़ी यहां पर क्रिकेट खेलने आते हैं।
संगम क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष व सदस्य विरेंद्र यादव, अनिल यादव, नरेश कुमार और राजेश शर्मा ने बताया कि गांव नखड़ोला के जवान बीएसएफ के वाइस कमांडर वीर देव यादव 1992 में शहीद हो गए थे। तब से उनकी याद में हर साल गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
1994 से इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी। क्रिकेट टूर्नामेंट का इस साल 32वां आयोजन किया गया है। एक दिसंबर से इसकी शुरुआत हो चुकी है और आज मैच का 11वां दिन है। इस टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग हिस्सों से 29 टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट में आईपीएल और रणजी खेलने वाले खिलाड़ी भी हमारे यहां पर क्रिकेट खेलने आते हैं। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। मानेसर के नखडोला गांव में संगम क्रिकेट क्लब की ओर से शहीद वाइस कमांडर वीर देव यादव की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच का आज 11वां दिन है। मैच में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम के लिए क्लब की ओर से 72 हजार रुपये की राशि रखी है। वहीं, दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 51 हजार रुपये ईनाम में दिए जाएंगे और साथ ही मैन ऑफ द सीरीज और ट्रॉफी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को 2100 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। फाइनल रन अप के हर एक खिलाड़ी को एक ट्रॉफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में लगभग 29 टीमों ने हिस्सा लिया है। हर साल दिसंबर की पहली तारीख से यहां पर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की जाती है। दूर-दूर से खिलाड़ी यहां पर क्रिकेट खेलने आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगम क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष व सदस्य विरेंद्र यादव, अनिल यादव, नरेश कुमार और राजेश शर्मा ने बताया कि गांव नखड़ोला के जवान बीएसएफ के वाइस कमांडर वीर देव यादव 1992 में शहीद हो गए थे। तब से उनकी याद में हर साल गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
1994 से इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी। क्रिकेट टूर्नामेंट का इस साल 32वां आयोजन किया गया है। एक दिसंबर से इसकी शुरुआत हो चुकी है और आज मैच का 11वां दिन है। इस टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग हिस्सों से 29 टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट में आईपीएल और रणजी खेलने वाले खिलाड़ी भी हमारे यहां पर क्रिकेट खेलने आते हैं। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।