{"_id":"692ed5fa42bddc4c1f036b82","slug":"delhi-satrod-train-cancelled-till-february-2-due-to-fog-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73569-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कोहरे के मद्देनजर दिल्ली-सातरोड ट्रेन दो फरवरी तक की गई रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कोहरे के मद्देनजर दिल्ली-सातरोड ट्रेन दो फरवरी तक की गई रद्द
विज्ञापन
विज्ञापन
सातरोड से दिल्ली आने वाले ट्रेन भी नहीं होगी संचालित
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। रेलवे प्रशासन ने आगामी दिनों में कोहरा पड़ने से हादसे होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली-सातरोड (54085) और सातरोड-दिल्ली (54086) ट्रेन को दो फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। अब इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य वैकल्पिक रूट को तलाशना होगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर हिसार के सातरोड रेलवे स्टेशन तक जाती है।
यह ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन, बसई धनकोट, गढ़ी हरसरू, पातली, ताज नगर, जतौला जौड़ी सांपका, पटौदी रोड, इंछापुरी और खलीलपुर स्टेशन पर ठहराव करके जाती है। प्रतिदिन इस ट्रेन से सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर सर्दी बढ़ती है तो अन्य ट्रेनों को भी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रद्द किया जा सकता है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। रेलवे प्रशासन ने आगामी दिनों में कोहरा पड़ने से हादसे होने की आशंका को देखते हुए दिल्ली-सातरोड (54085) और सातरोड-दिल्ली (54086) ट्रेन को दो फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। अब इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य वैकल्पिक रूट को तलाशना होगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर हिसार के सातरोड रेलवे स्टेशन तक जाती है।
यह ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन, बसई धनकोट, गढ़ी हरसरू, पातली, ताज नगर, जतौला जौड़ी सांपका, पटौदी रोड, इंछापुरी और खलीलपुर स्टेशन पर ठहराव करके जाती है। प्रतिदिन इस ट्रेन से सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर सर्दी बढ़ती है तो अन्य ट्रेनों को भी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रद्द किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन