सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   GURUGRAM CCTV video of accused escaping from police custody in kidnapping case

CCTV VIDEO: गुरुग्राम में पुलिस का हाथ झटककर भागा आरोपी...फिर कुत्ते ने दौड़ाया, सरपट दौड़ देख रह जाएंगे दंग

अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम Published by: राहुल तिवारी Updated Tue, 09 Dec 2025 06:48 PM IST
सार

ग्राइंडर एप के जरिये दोस्ती कर दो युवकों के अपहरण का आरोपी मेडिकल के दौरान पुलिस कस्टडी से भाग गया। सीसीटीवी में आरोपी सरपट भागता हुआ दिखा। वहीं आरोपी के पीछे एक पालतू कुत्ते ने पीछा कर लिया। 

विज्ञापन
GURUGRAM CCTV video of accused escaping from police custody in kidnapping case
पुलिस कस्टडी से भागता आरोपी - फोटो : CCTV
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्राइंडर एप के माध्यम से दोस्ती करके दो युवकों का अपहरण करने का आरोपी मंगलवार की दोपहर को पुलिस कस्टडी से भाग गया। आरोपी को पुलिस सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए लेकर आई थी। आरोपी के भागने के बाद अपराध शाखा की पुलिस ने करीब एक घंटे के बाद आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के भागने की वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ता भी आरोपी को दौड़ा लिया।

Trending Videos


 
पुलिस कस्टडी से भागने वाले आरोपी की पहचान चरखी दादरी के पिचोपा कलां गांव निवासी आशीष उर्फ गोलू के रूप में हुई है। बता दें कि ग्राइंडर एप के माध्यम एक युवक से दोस्ती करके चार युवकों ने उसका द्वारका एक्सप्रेसवे के पास से अपहरण कर लिया था। इसके बाद अपहरण करने वाले युवकों ने युवक के परिवार वालों से 37 हजार रुपये फिरौती ली थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, इन आरोपियों ने असंध से भी एक युवक मनप्रीत का अपहरण किया था। अपराध शाखा पालम विहार व राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण किए गए युवक को रविवार को सकुशल छुड़वा लिया और अपहरण करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। आरोपियों की पहचान चरखी दादरी के पिचोपा कलां गांव निवासी अजय (21 वर्ष), दीपेश उर्फ दीपू (18 वर्ष), आशीष उर्फ गोलू (18 वर्ष) और गइराई गांव निवासी अनिल (33 वर्ष) के रूप में हुई थी।
 
चारों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। इसके बाद मंगलवार को अपहरण मामले में चारों आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल लेकर आई थी। इसी दौरान अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बाहर आशीष उर्फ गोलू (18 वर्ष) दो पुलिसकर्मियों का हाथ झटककर भाग गया।

पुलिसकर्मियों ने आशीष को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन स्टाफ क्वार्टर की ओर फरार हो गया। स्टाफ क्वार्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी आशीष के भागने की वारदात कैद हो गई। उसके पीछे पुलिसकर्मी भाग रहे हैं। वहीं, एक पालतू कुत्ता भी आशीष के पीछे दौड़ने लगता था। आरोपी आशीष स्टाफ क्वार्टर की दीवार फांदकर फरार हो गया। 

आरोपी आशीष उर्फ गोलू के भागने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देने के साथ सभी थानों को अलर्ट किया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी कर दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अपराध शाखा की पुलिस ने आरोपी आशीष को पकड़ लिया। 

ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Blast: एक और आरोपी नसीर मल्ला गिरफ्तार, कोर्ट ने सात दिन का एनआईए रिमांड दिया; आमिर की भी हुई पेशी
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed