{"_id":"6916327da6982406420a9648","slug":"lift-work-on-shankar-chowk-subway-remains-pending-pedestrians-to-enjoy-convenience-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72162-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शंकर चौक सब-वे पर लिफ्ट का कार्य बचा, पैदल यात्रियों को मिलेगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शंकर चौक सब-वे पर लिफ्ट का कार्य बचा, पैदल यात्रियों को मिलेगी सुविधा
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
-पिछले हफ्ते शुरू हुआ था सब-वे का ट्रायल
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शंकर चौक सब-वे का पिछले हफ्ते से शुरू हुए ट्रायल से पैदल यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है। जल्द ही लिफ्ट का कार्य भी पूरा हो जाएगा। उसके बाद पैदल यात्रियों को अधिक आराम मिलेगा। साइबर सिटी, नाथूपुर, उद्योग विहार और डूंडाहेड़ा में काम करने वाले श्रमिकों संख्या अधिक होती है और उन्हें सड़क को पार करने के दौरान शंकर चौक पर जाम लग जाता था। हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन जाती है।
शंकर चौक के सब-वे पर सीढ़ियों के किनारे रैंप बनाया गया है ताकि साइकिल को भी आसानी से वहां से ले जाया जा सका। इसके साथ ही बुजुर्ग ,महिलाओं और बच्चों के लिए भी ध्यान में रखते हुए लिफ्ट लगाई गई है। लिफ्ट का कार्य अंतिम चरण में एक हफ्ते में लिफ्ट का भी कार्य पूरा हो जाएगा। सब-वे में सुरक्षा को देखते हुए कैमरे भी लगवाए गए हैं। मौजूदा समय में एक ब्लैक स्पॉट शंकर चौक पर है। उम्मीद है कि सब-वे के इस्तेमाल के बाद ब्लैक स्पाट भी खत्म हो जाएगा। शंकर चौक सब-वे डीएलएफ फाउंडेशन की तरफ से बनवाया गया है।
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शंकर चौक सब-वे का पिछले हफ्ते से शुरू हुए ट्रायल से पैदल यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है। जल्द ही लिफ्ट का कार्य भी पूरा हो जाएगा। उसके बाद पैदल यात्रियों को अधिक आराम मिलेगा। साइबर सिटी, नाथूपुर, उद्योग विहार और डूंडाहेड़ा में काम करने वाले श्रमिकों संख्या अधिक होती है और उन्हें सड़क को पार करने के दौरान शंकर चौक पर जाम लग जाता था। हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन जाती है।
शंकर चौक के सब-वे पर सीढ़ियों के किनारे रैंप बनाया गया है ताकि साइकिल को भी आसानी से वहां से ले जाया जा सका। इसके साथ ही बुजुर्ग ,महिलाओं और बच्चों के लिए भी ध्यान में रखते हुए लिफ्ट लगाई गई है। लिफ्ट का कार्य अंतिम चरण में एक हफ्ते में लिफ्ट का भी कार्य पूरा हो जाएगा। सब-वे में सुरक्षा को देखते हुए कैमरे भी लगवाए गए हैं। मौजूदा समय में एक ब्लैक स्पॉट शंकर चौक पर है। उम्मीद है कि सब-वे के इस्तेमाल के बाद ब्लैक स्पाट भी खत्म हो जाएगा। शंकर चौक सब-वे डीएलएफ फाउंडेशन की तरफ से बनवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन