{"_id":"691393c059bda5287603b807","slug":"man-arrested-for-showing-licensed-revolver-and-getting-into-scuffle-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-71947-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखाकर हाथापाई करने वाला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखाकर हाथापाई करने वाला गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने फर्जी तरीके से शिकायतकर्ता की गाड़ी बेच दी थी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। फर्जी तरीके से गाड़ी बेचने के मामले में रविवार को शिकायतकर्ता को लाइसेंसी रिवाॅल्वर दिखाकर हाथापाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सिविल लाइंस निवासी नवीन पाल के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर और छह कारतूस बरामद किए हैं। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सोमवार को पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे अपने दोस्त के साथ सेक्टर-14 में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे। पीड़ित का आरोप है कि रेस्टोरेंट में नवीन पाल व उसका एक दोस्त पहले से मौजूद था। नवीन पाल ने फर्जी तरीके से इसकी गाड़ी बेच दी थी। इसको लेकर उन्होंने आरोपी के खिलाफ 2020 में मामला दर्ज कराया था।
उसी मामले को खत्म करने के लिए नवीन पाल ने इस पर दबाव दिया तो उन्होंने मामला खत्म करने से मना कर दिया। अचानक से नवीन पाल गाड़ी से रिवाॅल्वर निकालकर लाया और हाथापाई करने लगा। अपराध शाखा सेक्टर-39 ने और पुलिस थाना सेक्टर-14 की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी नवीन पाल को सेक्टर-14 से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पेट्रोल पंप का मालिक है। उसकी शिकायतकर्ता के साथ दोस्ती थी। वह शिकायतकर्ता से घूमने के लिए उसकी गाड़ी मांगकर ले गया था। उसने वह गाड़ी धोखाधड़ी से बेच दी थी। इसके खिलाफ दर्ज मामले को खत्म करने के लिए शिकायतकर्ता पर दबाव बना रहा था। शिकायतकर्ता के मना करने पर उसने तैश में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर हाथापाई को अंजाम दिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। फर्जी तरीके से गाड़ी बेचने के मामले में रविवार को शिकायतकर्ता को लाइसेंसी रिवाॅल्वर दिखाकर हाथापाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सिविल लाइंस निवासी नवीन पाल के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर और छह कारतूस बरामद किए हैं। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सोमवार को पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे अपने दोस्त के साथ सेक्टर-14 में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे। पीड़ित का आरोप है कि रेस्टोरेंट में नवीन पाल व उसका एक दोस्त पहले से मौजूद था। नवीन पाल ने फर्जी तरीके से इसकी गाड़ी बेच दी थी। इसको लेकर उन्होंने आरोपी के खिलाफ 2020 में मामला दर्ज कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसी मामले को खत्म करने के लिए नवीन पाल ने इस पर दबाव दिया तो उन्होंने मामला खत्म करने से मना कर दिया। अचानक से नवीन पाल गाड़ी से रिवाॅल्वर निकालकर लाया और हाथापाई करने लगा। अपराध शाखा सेक्टर-39 ने और पुलिस थाना सेक्टर-14 की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी नवीन पाल को सेक्टर-14 से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पेट्रोल पंप का मालिक है। उसकी शिकायतकर्ता के साथ दोस्ती थी। वह शिकायतकर्ता से घूमने के लिए उसकी गाड़ी मांगकर ले गया था। उसने वह गाड़ी धोखाधड़ी से बेच दी थी। इसके खिलाफ दर्ज मामले को खत्म करने के लिए शिकायतकर्ता पर दबाव बना रहा था। शिकायतकर्ता के मना करने पर उसने तैश में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर हाथापाई को अंजाम दिया।