{"_id":"6916322e1a32fd869501d64f","slug":"man-arrested-for-stealing-car-and-purse-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72138-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कार और पर्स चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कार और पर्स चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
-पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके भेजा जेल
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। अपराध शाखा सेक्टर-39 और सेक्टर-53 थाने की पुलिस ने कार और पर्स चोरी करने वाले आरोपी को बुधवार को कटारिया चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 1200 रुपये बरामद किया है। वहीं, चोरी हुई कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। आरोपी की पहचान हाथरस (उत्तर प्रदेश) के खुटीपुरी ब्राह्मण गांव निवासी संदीप (37) के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी के साथ एक शादी में गया था। मामले में शिकायतकर्ता भी शादी में आया हुआ था। आरोपी संदीप व उसके साथी को शादी में जाने के लिए गाड़ी की चाहिए थी तो उसने शादी में एकत्रित भीड़ का फायदा उठाकर पीड़ित की जेब से पर्स व उसकी कार की चाबी चोरी कर ली और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी संदीप को बुधवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। मामले में अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। अपराध शाखा सेक्टर-39 और सेक्टर-53 थाने की पुलिस ने कार और पर्स चोरी करने वाले आरोपी को बुधवार को कटारिया चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 1200 रुपये बरामद किया है। वहीं, चोरी हुई कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। आरोपी की पहचान हाथरस (उत्तर प्रदेश) के खुटीपुरी ब्राह्मण गांव निवासी संदीप (37) के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी के साथ एक शादी में गया था। मामले में शिकायतकर्ता भी शादी में आया हुआ था। आरोपी संदीप व उसके साथी को शादी में जाने के लिए गाड़ी की चाहिए थी तो उसने शादी में एकत्रित भीड़ का फायदा उठाकर पीड़ित की जेब से पर्स व उसकी कार की चाबी चोरी कर ली और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी संदीप को बुधवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। मामले में अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।