{"_id":"692ee7a174e7bcf7e8095118","slug":"results-of-art-competitions-announced-in-childrens-scientific-exhibition-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73614-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कला प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में कला प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम। जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 के अंतर्गत आयोजित कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी कला कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन जीएमएसएस चक्करपुर में हुआ, जहां बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।
वारली आर्ट श्रेणी में नंदनी (जैकबपूरा) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मुस्कान (सरहौल) द्वितीय और वर्षा (हेली मंडी) तृतीय स्थान पर रही। हिमांशी (कासन) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कैलीग्राफी प्रतियोगिता में विनीता (जैकबपूरा )प्रथम, मेघा (सरहौल) द्वितीय और रोशनी (धनकोट)तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं रूही (मरला) को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। फ्री हैंड पेटिंग में राधा (सेक्टर 43) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निशा (सरहौल) द्वितीय, अंजली (दौलताबाद) तृतीय और काजल (सेक्टर 4/7) को सांत्वना पुरस्कार मिला।
डूडलिंग आर्ट में नेहा (जीएमएसएस सरहौल) ने प्रथम, वर्षा (सेक्टर 43) ने द्वितीय स्थान और जानवी (हैलीमंडी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कोमल कुमारी (वजीराबाद) को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं, मांडला आर्ट में निशिता (जैकबपूरा) ने प्रथम, प्रतिज्ञा (पटौदी)ने द्वितीय और शिवानी (सरहौल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ स्टिपलिंग आर्ट में अंशु(नाथुपूर)ने प्रथम, सेजल (सरहौल) ने द्वितीय और साक्षी (हैलीमंडी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Trending Videos
वारली आर्ट श्रेणी में नंदनी (जैकबपूरा) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मुस्कान (सरहौल) द्वितीय और वर्षा (हेली मंडी) तृतीय स्थान पर रही। हिमांशी (कासन) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कैलीग्राफी प्रतियोगिता में विनीता (जैकबपूरा )प्रथम, मेघा (सरहौल) द्वितीय और रोशनी (धनकोट)तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं रूही (मरला) को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। फ्री हैंड पेटिंग में राधा (सेक्टर 43) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निशा (सरहौल) द्वितीय, अंजली (दौलताबाद) तृतीय और काजल (सेक्टर 4/7) को सांत्वना पुरस्कार मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
डूडलिंग आर्ट में नेहा (जीएमएसएस सरहौल) ने प्रथम, वर्षा (सेक्टर 43) ने द्वितीय स्थान और जानवी (हैलीमंडी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कोमल कुमारी (वजीराबाद) को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं, मांडला आर्ट में निशिता (जैकबपूरा) ने प्रथम, प्रतिज्ञा (पटौदी)ने द्वितीय और शिवानी (सरहौल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ स्टिपलिंग आर्ट में अंशु(नाथुपूर)ने प्रथम, सेजल (सरहौल) ने द्वितीय और साक्षी (हैलीमंडी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।