{"_id":"6916329cfc77f071340f1629","slug":"the-road-is-flooded-due-to-a-broken-pipeline-causing-inconvenience-to-the-people-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72116-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: पाइपलाइन टूटने से सड़क पर जलभराव, लोगों को हो रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: पाइपलाइन टूटने से सड़क पर जलभराव, लोगों को हो रही परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। अशोक विहार फेज-दो के एक गली में पाइपलाइन टूटने से पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे पानी की बर्बादी और लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या करीब एक महीने से है। कई दिन से जलभराव के कारण पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है। लोगों ने बताया कि शिकायत के बाद भी अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
यहां कई दिनों से सप्लाई का पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। - सुधीर,निवासी, अशोक विहार
करीब एक महीने से पानी भरने के कारण बदबू आने लगी है। इससे दुकानदारों और लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। -विषण, दुकानदार
पानी भरने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। पास में डंपिंग यार्ड है जिससे पानी में कूड़ा भी मिक्स ही रहा है। -रॉबिन राजपूत
Trending Videos
गुरुग्राम। अशोक विहार फेज-दो के एक गली में पाइपलाइन टूटने से पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे पानी की बर्बादी और लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या करीब एक महीने से है। कई दिन से जलभराव के कारण पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है। लोगों ने बताया कि शिकायत के बाद भी अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
यहां कई दिनों से सप्लाई का पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। - सुधीर,निवासी, अशोक विहार
करीब एक महीने से पानी भरने के कारण बदबू आने लगी है। इससे दुकानदारों और लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। -विषण, दुकानदार
पानी भरने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। पास में डंपिंग यार्ड है जिससे पानी में कूड़ा भी मिक्स ही रहा है। -रॉबिन राजपूत