{"_id":"69163246431cacc22a06c7b3","slug":"three-accused-arrested-for-providing-bank-accounts-and-sim-cards-to-fraudsters-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72121-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: ठगों को बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: ठगों को बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम। साइबर अपराध थाना दक्षिण की पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाते व सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपियों को बुधवार को किया। आरोपी शिरमोर (हिमाचल प्रदेश) के परशुराम चौक पौंदा साहिब निवासी दीपक, आकाश और मनोज से पूछताछ में पता चला कि मामले में ठगी गई राशि में से 20 लाख रुपये आरोपी रोहित के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। रोहित ने अपना बैंक खाता पांच हजार रुपये में दीपक को बेचा था। दीपक ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को 50 हजार रुपये में बेच दिया था।
मनोज ने बताया कि वह सीएससी सेंटर चलाता है। सिम कार्ड बेचता है। उसने आकाश की आईडी से सिम कार्ड निकालकर आगे किसी अन्य व्यक्ति को दो हजार रुपये में बेच दिया था। इस सिम कार्ड के बदले आरोपी आकाश ने 500 रुपये लिए थे।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर पुलिस इस मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साइबर पुलिस की टीम लगातार साइबर ठगों व जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
मनोज ने बताया कि वह सीएससी सेंटर चलाता है। सिम कार्ड बेचता है। उसने आकाश की आईडी से सिम कार्ड निकालकर आगे किसी अन्य व्यक्ति को दो हजार रुपये में बेच दिया था। इस सिम कार्ड के बदले आरोपी आकाश ने 500 रुपये लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर पुलिस इस मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साइबर पुलिस की टीम लगातार साइबर ठगों व जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।