{"_id":"6916321079b5a6d88c0ca422","slug":"three-accused-arrested-for-providing-bank-accounts-to-cyber-fraudsters-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72161-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने वाले तीन आरोपी पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने वाले तीन आरोपी पकड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
- 5.25 लाख रुपये दो आरोपियों के बैंक खाते में हुए थे ट्रांसफर
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। साइबर अपराध थाना पश्चिम की पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने वाले तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 13 बैंक खातों की कॉपी (जो आरोपियों ने ही अलग-अलग फर्म के नाम से बनवाए हुए थे), एक सिम कार्ड, एक बैंक चेकबुक, छह मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किए हैं।
आरोपियों की पहचान फरीदाबाद की दुर्गा कॉलोनी निवासी खुशलेंद्र (33), नैनीताल (उत्तराखंड) के चंदुला निवासी बलवंत (27) और पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन निवासी सर्वजीत (40) के रूप में हुई है। आरोपी बलवंत व खुशलेंद्र को 11 नवंबर को फरीदाबाद से और आरोपी सर्वजीत को दिल्ली से काबू किया गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मामले में ठगी गई राशि में से 5.25 लाख रुपये आरोपी खुशलेंद्र व बलवंत के संयुक्त बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपना यह बैंक खाता आरोपी सर्वजीत के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था।
खाते में आने वाली राशि 5.25 लाख रुपये में से आरोपियों ने पांच लाख रुपये की यूएसडीटी करेंसी खरीदकर उस अन्य व्यक्ति को भेज दी थी। खाते में बचे हुए 25 हजार रुपये का कमीशन दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिए। आरोपी सर्वजीत ने बताया कि आरोपी खुशलेंद्र व बलवंत को किसी अन्य व्यक्ति को टेलीग्राम के माध्यम से मिलवाया था।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। साइबर अपराध थाना पश्चिम की पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने वाले तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 13 बैंक खातों की कॉपी (जो आरोपियों ने ही अलग-अलग फर्म के नाम से बनवाए हुए थे), एक सिम कार्ड, एक बैंक चेकबुक, छह मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किए हैं।
आरोपियों की पहचान फरीदाबाद की दुर्गा कॉलोनी निवासी खुशलेंद्र (33), नैनीताल (उत्तराखंड) के चंदुला निवासी बलवंत (27) और पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन निवासी सर्वजीत (40) के रूप में हुई है। आरोपी बलवंत व खुशलेंद्र को 11 नवंबर को फरीदाबाद से और आरोपी सर्वजीत को दिल्ली से काबू किया गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मामले में ठगी गई राशि में से 5.25 लाख रुपये आरोपी खुशलेंद्र व बलवंत के संयुक्त बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपना यह बैंक खाता आरोपी सर्वजीत के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाते में आने वाली राशि 5.25 लाख रुपये में से आरोपियों ने पांच लाख रुपये की यूएसडीटी करेंसी खरीदकर उस अन्य व्यक्ति को भेज दी थी। खाते में बचे हुए 25 हजार रुपये का कमीशन दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिए। आरोपी सर्वजीत ने बताया कि आरोपी खुशलेंद्र व बलवंत को किसी अन्य व्यक्ति को टेलीग्राम के माध्यम से मिलवाया था।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।