{"_id":"6913938c56b726ba0c00de71","slug":"three-youths-arrested-with-pistol-and-gun-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-71945-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: तीन युवकों को पिस्टल और कट्टे के साथ किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: तीन युवकों को पिस्टल और कट्टे के साथ किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिस ने की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अलग-अलग जगह से तीन युवकों को पिस्टल और कट्टे
के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान फर्रुखनगर निवासी पंकज, नूंह के मेवली गांव निवासी वकील और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के अलाउद्दीनपुर गांव निवासी हितेश के रूप में हुई है।
अपराध मानेसर टीम ने धनवास बस स्टैंड के पास से एक आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा मानेसर ने अलीपुर गांव के पास से वकील को कट्टे और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अपराध शाखा फर्रुखनगर ने आरोपी हितेष को केएमपी फ्लाईओवर के पास से एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पंकज ने बताया कि उन्होंने यह हथियार अपने साथी से लिया था। आरोपी वकील ने बताया कि उसने हथियार नूंह से अपने एक साथी से लिया था। उसने बताया कि वह हथियार शौकिया तौर पर और रील बनाने के लिए रखता था। आरोपी पंकज पर मारपीट करने, लूट करने व जान से मारने की धमकी देने के तहत एक मामला गुरुग्राम में और आरोपी वकील पर चोरी का एक मामला नूंह में दर्ज है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अलग-अलग जगह से तीन युवकों को पिस्टल और कट्टे
के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान फर्रुखनगर निवासी पंकज, नूंह के मेवली गांव निवासी वकील और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के अलाउद्दीनपुर गांव निवासी हितेश के रूप में हुई है।
अपराध मानेसर टीम ने धनवास बस स्टैंड के पास से एक आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा मानेसर ने अलीपुर गांव के पास से वकील को कट्टे और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अपराध शाखा फर्रुखनगर ने आरोपी हितेष को केएमपी फ्लाईओवर के पास से एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पंकज ने बताया कि उन्होंने यह हथियार अपने साथी से लिया था। आरोपी वकील ने बताया कि उसने हथियार नूंह से अपने एक साथी से लिया था। उसने बताया कि वह हथियार शौकिया तौर पर और रील बनाने के लिए रखता था। आरोपी पंकज पर मारपीट करने, लूट करने व जान से मारने की धमकी देने के तहत एक मामला गुरुग्राम में और आरोपी वकील पर चोरी का एक मामला नूंह में दर्ज है।