{"_id":"692eeaa185b7f3c997028af3","slug":"woman-duped-of-rs-149-lakh-by-man-posing-as-bank-employee-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73615-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बैंक कर्मचारी बनकर महिला से ठगे 1.49 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बैंक कर्मचारी बनकर महिला से ठगे 1.49 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
व्हाट्सएप पर भेजा था लिंक, खोलते ही खाते से कट गई राशि
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का कर्मचारी बनकर एक जालसाज ने महिला से 1.49 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाज ने महिला के व्हाट्सएप पर लिंक भेजा था। लिंक खोलते ही उसके बैंक खाते से राशि कट गई। पीड़िता ने साबइर अपराध थाना मानेसर में शिकायत दी है।
बिहार के जहानाबाद निवासी आभा कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आईएमटी मानेसर स्थित एक कंपनी में काम करती है और कासन गांव में किराये पर रहती हैं। 5 नवंबर को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को पीएनबी का कर्मी बताया। कॉल करने वाले ने बताया कि आभा कुमारी के मोबाइल पर बैंक का मैसेज नहीं आता है। इसके लिए वह उसे व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज रहा है।
6 नवंबर को कॉल करने वाले ने आभा कुमारी के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक को मोबाइल में अपलोड करने पर आभा कुमारी के पीएनबी के खाते से 1.49 लाख रुपये कट गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही उसने नेट बैंकिंग का प्रयोग किया था। पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का कर्मचारी बनकर एक जालसाज ने महिला से 1.49 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाज ने महिला के व्हाट्सएप पर लिंक भेजा था। लिंक खोलते ही उसके बैंक खाते से राशि कट गई। पीड़िता ने साबइर अपराध थाना मानेसर में शिकायत दी है।
बिहार के जहानाबाद निवासी आभा कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आईएमटी मानेसर स्थित एक कंपनी में काम करती है और कासन गांव में किराये पर रहती हैं। 5 नवंबर को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को पीएनबी का कर्मी बताया। कॉल करने वाले ने बताया कि आभा कुमारी के मोबाइल पर बैंक का मैसेज नहीं आता है। इसके लिए वह उसे व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
6 नवंबर को कॉल करने वाले ने आभा कुमारी के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक को मोबाइल में अपलोड करने पर आभा कुमारी के पीएनबी के खाते से 1.49 लाख रुपये कट गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही उसने नेट बैंकिंग का प्रयोग किया था। पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।