{"_id":"692ed19ffe2fad5d91070334","slug":"youth-dies-in-bike-collision-deceased-yet-to-be-identified-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73578-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बाइक की टक्कर से युवक की मौत, नहीं हुई मृतक की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बाइक की टक्कर से युवक की मौत, नहीं हुई मृतक की पहचान
विज्ञापन
विज्ञापन
शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया, सेक्टर-53 थाने की पुलिस कर रही कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में सोमवार की रात बाइक की टक्कर लगन से करीब 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। सेक्टर-53 थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 8.40 बजे सरस्वती कुंज क्षेत्र में ट्यूलिप की इमारत के पास पैदल चल रहे एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मौके से बाइक लेकर भाग गया। बाइक की टक्कर से युवक को गंभीर चोटें लगीं और उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने सड़क हादसे के बारे में पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही सेक्टर-53 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बाइक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। एक कैमरे की फुटेज में बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा। वहीं, मृत युवक के पास काेई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में सोमवार की रात बाइक की टक्कर लगन से करीब 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। सेक्टर-53 थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 8.40 बजे सरस्वती कुंज क्षेत्र में ट्यूलिप की इमारत के पास पैदल चल रहे एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मौके से बाइक लेकर भाग गया। बाइक की टक्कर से युवक को गंभीर चोटें लगीं और उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने सड़क हादसे के बारे में पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की जानकारी मिलते ही सेक्टर-53 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बाइक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। एक कैमरे की फुटेज में बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा। वहीं, मृत युवक के पास काेई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।