{"_id":"6914eca5cea4bb38160c9b95","slug":"airport-affected-people-put-forth-their-demands-na-news-c-5-1-drn1046-833369-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: एयरपोर्ट प्रभावितों ने प्रशासन के सामने रखीं मांगें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: एयरपोर्ट प्रभावितों ने प्रशासन के सामने रखीं मांगें
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस चौकी जौलीग्रांट के पास स्थित टीएचडीसी गेस्ट हाउस में एयरपोर्ट प्रभावितों की युकाडा और तहसील प्रशासन के साथ एक बैठक आयोजन किया गया, जिसमें एयरपोर्ट प्रभावितों ने अपनी मांगें रखीं।
अठूरवाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंजीत सजवाण ने कहा कि प्रभावितों ने हिमालयन अस्पताल गेट से पुलिस चौकी तक एक समान सर्किल रेट, छूटे हुए नौ परिवारों को भी अधिग्रहण में शामिल करने, विस्थापन के बाद प्रभावितों को नए निर्माण के दौरान नक्शों में छूट देने और प्रत्येक वयस्क को एक परिवार मानने आदि की मांग रखी है।
विपुल सजवाण ने कहा कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगें शासन तक पहुंचाकर जल्द ही उच्च अधिकारियों से मुलाकात कराई जाएगी। फिलहाल उन्होंने अधिकारियों को धरना प्रदर्शन समाप्त करने से मना कर दिया है। जिस कारण तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल, एसीओ संजय टोलिया, एसएलओ स्मृता परमार, लोनिवि एई सुरेंद्र सिंह नेगी, कर निरीक्षक पालिका विवेक राणा, गोपाल सजवाण, बादल सजवाण, सुनील रावत, महावीर पंवार आदि उपस्थित रहे।
-- -
टिहरी विस्थापितों की मांगों को शासन और उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। जो नौ परिवार अधिग्रहण से छूटे हैं, उन्हें भी अधिग्रहण में शामिल किया जाएगा। जल्द ही दोबारा अधिकारियों और शासन से वार्ता के बाद समाधान निकाला जाएगा। - बृजभूषण गैरोला, स्थानीय विधायक
Trending Videos
अठूरवाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंजीत सजवाण ने कहा कि प्रभावितों ने हिमालयन अस्पताल गेट से पुलिस चौकी तक एक समान सर्किल रेट, छूटे हुए नौ परिवारों को भी अधिग्रहण में शामिल करने, विस्थापन के बाद प्रभावितों को नए निर्माण के दौरान नक्शों में छूट देने और प्रत्येक वयस्क को एक परिवार मानने आदि की मांग रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विपुल सजवाण ने कहा कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगें शासन तक पहुंचाकर जल्द ही उच्च अधिकारियों से मुलाकात कराई जाएगी। फिलहाल उन्होंने अधिकारियों को धरना प्रदर्शन समाप्त करने से मना कर दिया है। जिस कारण तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल, एसीओ संजय टोलिया, एसएलओ स्मृता परमार, लोनिवि एई सुरेंद्र सिंह नेगी, कर निरीक्षक पालिका विवेक राणा, गोपाल सजवाण, बादल सजवाण, सुनील रावत, महावीर पंवार आदि उपस्थित रहे।
टिहरी विस्थापितों की मांगों को शासन और उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। जो नौ परिवार अधिग्रहण से छूटे हैं, उन्हें भी अधिग्रहण में शामिल किया जाएगा। जल्द ही दोबारा अधिकारियों और शासन से वार्ता के बाद समाधान निकाला जाएगा। - बृजभूषण गैरोला, स्थानीय विधायक