{"_id":"69164b6c4da184485a02395e","slug":"akash-won-in-the-boys-category-and-shimla-devi-won-in-the-girls-category-na-news-c-261-1-kmb1002-132387-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बालक वर्ग में आकाश और बालिका वर्ग में शिमला देवी ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: बालक वर्ग में आकाश और बालिका वर्ग में शिमला देवी ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Fri, 14 Nov 2025 02:49 AM IST
विज्ञापन
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दौड़ने के लिए तैयार बच्चे। स्रोत- शिक्षक
विज्ञापन
बेसिक शिक्षा विभाग की बृहस्पतिवार को सरसवां की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जवाहर लाल नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आकाश व बालिका वर्ग में शिमला देवी विजेता बनीं। प्रतियोगिता में 11 संकुल के बच्चों ने हिस्सा लिया।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत कराई। कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार त्रिपाठी ने खेल का महत्व बताया। इसके बाद हुई प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग की प्रतियोगिता में पश्चिमशरीरा के सचिन प्रथम रहे। बालिका वर्ग में लोधन का पूरा की कक्षा पांच की संयोगिता विजेता रहीं।
जूनियर स्तर के बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कक्षा सात बभनपुरा के आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय अंधावा की कक्षा आठ की शिमला देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
200 मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में कक्षा पांच महेवा घाट के राज प्रथम रहे जबकि बालिका वर्ग में कक्षा पांच बक्शीपार की अंशिका ने पहला स्थान पाया। जूनियर स्तर में बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कक्षा आठ के अभिमन्यु व बालिका वर्ग में कक्षा आठ की आंचल ने प्रथम स्थान हासिल किया।
Trending Videos
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत कराई। कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार त्रिपाठी ने खेल का महत्व बताया। इसके बाद हुई प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग की प्रतियोगिता में पश्चिमशरीरा के सचिन प्रथम रहे। बालिका वर्ग में लोधन का पूरा की कक्षा पांच की संयोगिता विजेता रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर स्तर के बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कक्षा सात बभनपुरा के आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय अंधावा की कक्षा आठ की शिमला देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
200 मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में कक्षा पांच महेवा घाट के राज प्रथम रहे जबकि बालिका वर्ग में कक्षा पांच बक्शीपार की अंशिका ने पहला स्थान पाया। जूनियर स्तर में बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कक्षा आठ के अभिमन्यु व बालिका वर्ग में कक्षा आठ की आंचल ने प्रथम स्थान हासिल किया।