{"_id":"6914b4e6702bcdbf220972d9","slug":"authority-issues-notice-to-10-builders-in-sector-152-of-sports-city-noida-news-c-1-noi1095-3622651-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"संशोधित : स्पोर्ट्स सिटी के सेक्टर-152 में 10 बिल्डरों को प्राधिकरण का नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संशोधित : स्पोर्ट्स सिटी के सेक्टर-152 में 10 बिल्डरों को प्राधिकरण का नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
नोट- फोटो हैं।
-नोएडा प्राधिकरण का बकाया 2027 करोड़ रुपये नहीं जमा हुआ, न ही 8 बिल्डर निर्माण शुरू कर रहे
-प्राधिकरण के सीईओ ने भी मौके पर देखी हकीकत, मौके पर एक भी खेल सुविधा अब तक विकसित नहीं हुई
माई सिटी रिपोर्टर,
नोएडा। स्पोर्ट्स सिटी के प्लॉट नंबर-1 में आने वाले सेक्टर-152 के 10 बिल्डरों को नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि 2015 के पहले आवंटन और फिर सब-डिवीजन के बाद से अब तक सिर्फ 2 प्लॉट पर निर्माण करवाया गया है। बाकी 8 प्लॉट पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं हुआ। प्लॉट आवंटन के करार में यह शर्त भी थी कि चयनित खेल सुविधाओं को 5 वर्ष में विकसित करना होगा। अब तक एक भी खेल सुविधा विकसित नहीं हुई। न ही ये बिल्डर प्राधिकरण का बकाया जमा कर रहे हैं। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक इन बिल्डरों पर 31 मार्च 2024 तक 2027 करोड़ 82 लाख रुपये बकाया था। प्राधिकरण का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने पर आवंटी के विरुद्ध सख्त और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने नोटिस का आधार समिति की तरफ से निरीक्षण कर दी गई रिपोर्ट को बनाया है। निरीक्षण में भी अधिकारियों ने समिति की रिपोर्ट को सही पाया। 5 लाख 3 हजार वर्ग मीटर के इस प्लॉट का आवंटन स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में प्राधिकरण ने बतौर लीड मेंबर एटीएस होम्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में किया था। फिर यहां पर एटीएस ने 9 और बिल्डरों को प्लॉट सब-डिवीजन कर दिया। इस सब-डिवीजन को मंजूरी नोएडा प्राधिकरण से दी गई। फिर यहां 10 प्लॉट हो गए। इनमें से 4 प्लॉट पर ग्रुप हाउसिंग निर्माण को नक्शा प्राधिकरण से पास करवाया गया, लेकिन मौके पर अब तक निर्माण सिर्फ दो बिल्डरों की तरफ से हुआ है। इसलिए प्राधिकरण इसे नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
Trending Videos
-नोएडा प्राधिकरण का बकाया 2027 करोड़ रुपये नहीं जमा हुआ, न ही 8 बिल्डर निर्माण शुरू कर रहे
-प्राधिकरण के सीईओ ने भी मौके पर देखी हकीकत, मौके पर एक भी खेल सुविधा अब तक विकसित नहीं हुई
माई सिटी रिपोर्टर,
नोएडा। स्पोर्ट्स सिटी के प्लॉट नंबर-1 में आने वाले सेक्टर-152 के 10 बिल्डरों को नोएडा प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि 2015 के पहले आवंटन और फिर सब-डिवीजन के बाद से अब तक सिर्फ 2 प्लॉट पर निर्माण करवाया गया है। बाकी 8 प्लॉट पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं हुआ। प्लॉट आवंटन के करार में यह शर्त भी थी कि चयनित खेल सुविधाओं को 5 वर्ष में विकसित करना होगा। अब तक एक भी खेल सुविधा विकसित नहीं हुई। न ही ये बिल्डर प्राधिकरण का बकाया जमा कर रहे हैं। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक इन बिल्डरों पर 31 मार्च 2024 तक 2027 करोड़ 82 लाख रुपये बकाया था। प्राधिकरण का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने पर आवंटी के विरुद्ध सख्त और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने नोटिस का आधार समिति की तरफ से निरीक्षण कर दी गई रिपोर्ट को बनाया है। निरीक्षण में भी अधिकारियों ने समिति की रिपोर्ट को सही पाया। 5 लाख 3 हजार वर्ग मीटर के इस प्लॉट का आवंटन स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में प्राधिकरण ने बतौर लीड मेंबर एटीएस होम्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में किया था। फिर यहां पर एटीएस ने 9 और बिल्डरों को प्लॉट सब-डिवीजन कर दिया। इस सब-डिवीजन को मंजूरी नोएडा प्राधिकरण से दी गई। फिर यहां 10 प्लॉट हो गए। इनमें से 4 प्लॉट पर ग्रुप हाउसिंग निर्माण को नक्शा प्राधिकरण से पास करवाया गया, लेकिन मौके पर अब तक निर्माण सिर्फ दो बिल्डरों की तरफ से हुआ है। इसलिए प्राधिकरण इसे नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन