{"_id":"692e025dfbd77f30880e6e3a","slug":"beat-his-wife-then-strangled-her-to-death-na-news-c-25-1-agr1034-930597-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: पत्नी को पीटा, फिर गले पर पैर रखकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: पत्नी को पीटा, फिर गले पर पैर रखकर मार डाला
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा। सदर थाना क्षेत्र में आगरा कैंट स्थित अटल चाैक के पास सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे मजदूर ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पत्नी से शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। पति ने पत्नी के मुंह पर कई मुक्के मारे। नाली में गिरने पर पत्नी के गले पर पैर रख खड़ा हो गया, इससे माैत हो गई। घटना के बाद भी वो खड़ा रहा। पुलिस ने पहुंचकर उसे हिरासत में लिया।
एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर का गुड्डू चाैधरी काफी समय से कैंट स्टेशन स्थित अटल चाैक के पास रह रहा था। वह मजदूरी करता है। उसके साथ पत्नी ललिता (30) और पांच साल का बेटा भी रह रहे थे। ललिता भी सामान बेचकर खर्च चलाती थी। उन्होंने खाली जगह में अपनी झोपड़ी लगा रखी थी। रात तकरीबन 9:30 बजे गुड्डू शराब पीकर आया था।
पत्नी ललिता से शराब पीकर आने पर विवाद और मारपीट होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। कहा कि लोगों की भीड़ थी लेकिन गुड्डू के गुस्से के आगे किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर ही गुड्डू को हिरायत में लिया। वहीं मां और पिता में मारपीट होता देखकर बेटा भाग गया। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपी के परिजन को भी जानकारी दी गई है।
Trending Videos
एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर का गुड्डू चाैधरी काफी समय से कैंट स्टेशन स्थित अटल चाैक के पास रह रहा था। वह मजदूरी करता है। उसके साथ पत्नी ललिता (30) और पांच साल का बेटा भी रह रहे थे। ललिता भी सामान बेचकर खर्च चलाती थी। उन्होंने खाली जगह में अपनी झोपड़ी लगा रखी थी। रात तकरीबन 9:30 बजे गुड्डू शराब पीकर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी ललिता से शराब पीकर आने पर विवाद और मारपीट होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। कहा कि लोगों की भीड़ थी लेकिन गुड्डू के गुस्से के आगे किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर ही गुड्डू को हिरायत में लिया। वहीं मां और पिता में मारपीट होता देखकर बेटा भाग गया। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपी के परिजन को भी जानकारी दी गई है।