{"_id":"6914f000514a3fed5d031935","slug":"cm-mann-called-a-cabinet-meeting-on-friday-na-news-c-16-1-pkl1082-869469-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: सीएम मान ने शुक्रवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: सीएम मान ने शुक्रवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को शाम 4 बजे सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में शहीदी दिवस के मौके पर आनंदपुर साहिब में विशेष विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही प्रदेश में 24वां जिला बनाने के प्रस्ताव पर भी लाया जा सकता है। सरकार विशेष सत्र के दौरान इसका एलान कर सकती है।
राज्य सरकार चंडीगढ़ से बाहर विधानसभा सत्र बुलाने जा रही है जिसके लिए सत्र को आनंदपुर साहिब में शिफ्ट किए जाने की मंजूरी जरूरी है। इसकी अधिसूचना भी जारी की जा सकती है। इसी तरह सभी समितियों की तरफ से तैयार की गई नई औद्योगिक नीति की सिफारिशों को भी बैठक में रखा जा सकता है।
पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वें शहीदी दिवस मना रही है और इस दौरान ही लाइट एंड साउंड शो समेत अन्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत भाई जैता जी मेमोरियल में विशेष सत्र बुलाया गया है। प्रस्तावित आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ जिले से अलग किया जाएगा। जिले में सुविधाएं स्थापित करने के लिए आप सरकार को कम से कम 500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। होशियारपुर जिले से भी कुछ हिस्सा इस नए जिले में शामिल किया जा सकता है।
शहीदी दिवस के लिए आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति
सरकार ने शहीदी दिवस के समारोहों के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की है। आईएएस रामवीर को प्रचार-प्रसार, लाइव प्रसारण और सोशल मीडिया, आईएएस साक्षी साहनी को टेंट सिटी और अलॉटमेंट्स और हिमांशु अग्रवाल को विशेष विधानसभा सत्र की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।
Trending Videos
राज्य सरकार चंडीगढ़ से बाहर विधानसभा सत्र बुलाने जा रही है जिसके लिए सत्र को आनंदपुर साहिब में शिफ्ट किए जाने की मंजूरी जरूरी है। इसकी अधिसूचना भी जारी की जा सकती है। इसी तरह सभी समितियों की तरफ से तैयार की गई नई औद्योगिक नीति की सिफारिशों को भी बैठक में रखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वें शहीदी दिवस मना रही है और इस दौरान ही लाइट एंड साउंड शो समेत अन्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत भाई जैता जी मेमोरियल में विशेष सत्र बुलाया गया है। प्रस्तावित आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ जिले से अलग किया जाएगा। जिले में सुविधाएं स्थापित करने के लिए आप सरकार को कम से कम 500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। होशियारपुर जिले से भी कुछ हिस्सा इस नए जिले में शामिल किया जा सकता है।
शहीदी दिवस के लिए आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति
सरकार ने शहीदी दिवस के समारोहों के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की है। आईएएस रामवीर को प्रचार-प्रसार, लाइव प्रसारण और सोशल मीडिया, आईएएस साक्षी साहनी को टेंट सिटी और अलॉटमेंट्स और हिमांशु अग्रवाल को विशेष विधानसभा सत्र की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है।