{"_id":"6914b3abd3e7ee312303e5de","slug":"dangerous-stunt-grnoida-news-c-1-noi1095-3622028-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: सेक्टर-128 में बीच सड़क पर दो थार से खतरनाक स्टंट, डर गए राहगीर, थम गया ट्रैफिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: सेक्टर-128 में बीच सड़क पर दो थार से खतरनाक स्टंट, डर गए राहगीर, थम गया ट्रैफिक
विज्ञापन
विज्ञापन
-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, एक थार के नंबर से पुलिस ने किया 57 हजार रुपये का चालान, दो का पता नहीं लगा
माई सिटी रिपोर्टर,
नोएडा। शहर की सड़कों पर बैखौफ स्टंटबाजी के मामले थम नहीं रहे हैं। एक और नया वीडियो थार से स्टंट किए जाने का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। सेक्टर-128 की मुख्य सड़क के बताए जा रहे इस वीडियो में तेज रफ्तार दो थार से चालक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इससे सड़क पर गुजर रहे राहगीर डर रहे हैं और वाहन चालक रुक गए हैं। हाई-अलर्ट के बीच इस तरह के स्टंट से थाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखे एक थार के नंबर पर 57 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया है। एक स्टंट कर रही और दूसरी खड़ी हुई थार के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
वायरल हो रहे 22 सेकंड के वीडियो में तीन काले रंग की थार कार दिख रही हैं। एक के पास दो-तीन युवक खड़े हैं, जबकि अन्य दो थार कार के चालक सड़क पर स्टंट कर रहे हैं। दो कार को 360 डिग्री गोल-गोल घुमाया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर एक कार का 57,500 रुपये का चालान कर दिया गया है, जबकि अन्य दो कारों की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर,
नोएडा। शहर की सड़कों पर बैखौफ स्टंटबाजी के मामले थम नहीं रहे हैं। एक और नया वीडियो थार से स्टंट किए जाने का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। सेक्टर-128 की मुख्य सड़क के बताए जा रहे इस वीडियो में तेज रफ्तार दो थार से चालक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इससे सड़क पर गुजर रहे राहगीर डर रहे हैं और वाहन चालक रुक गए हैं। हाई-अलर्ट के बीच इस तरह के स्टंट से थाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखे एक थार के नंबर पर 57 हजार 500 रुपये का चालान कर दिया है। एक स्टंट कर रही और दूसरी खड़ी हुई थार के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
वायरल हो रहे 22 सेकंड के वीडियो में तीन काले रंग की थार कार दिख रही हैं। एक के पास दो-तीन युवक खड़े हैं, जबकि अन्य दो थार कार के चालक सड़क पर स्टंट कर रहे हैं। दो कार को 360 डिग्री गोल-गोल घुमाया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर एक कार का 57,500 रुपये का चालान कर दिया गया है, जबकि अन्य दो कारों की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन