{"_id":"6914b4779f0676754007ee01","slug":"dsfgfd-grnoida-news-c-23-1-lko1064-80347-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: एटीएस ने कंपनी में खंगाले सबूत, कर्मचारियों से की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: एटीएस ने कंपनी में खंगाले सबूत, कर्मचारियों से की पूछताछ
विज्ञापन
विज्ञापन
-ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट-5 की कंपनी से टेरर फंडिंग में गिरफ्तार फरहान मामला
-दिल्ली बम धमाका को ध्यान में रखकर भी हो रही जांच, प्रिंटिंग प्रेस समेत अन्य दस्तावेज सील
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। यूपी एटीएस की टीम टेरर फंडिंग के केस में मंगलवार रात ग्रेटर नोएडा औद्योगिक सेक्टर साइट-5 स्थित आरोपी की कंपनी पहुंची। वहां टीम ने दस्तावेजों को खंगाला और कर्मचारियों से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान टीम ने केस में सबूत एकत्र करने का काम किया। पूछताछ के बाद टीम ने प्रिंटिंग प्रेस समेत अन्य दस्तावेजों को सील कर दिया है। साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों से कंपनी में रहने को बोला है। टीम ने जीएसटी विभाग समेत स्थानीय प्रशासन से भी जरूरी जानकारी मांगी है। दिल्ली बम धमाके को ध्यान में रखकर भी केस की जांच की जा रही है।
यूपी एटीएस ने 7 नवंबर को टेरर फंडिंग और बंग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने के आरोप में दिल्ली निवासी फरहान नबी सिद्दी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया था। ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट-5 में स्थित आरोपी की कंपनी इस्तांबुल इंटरनेशनल में प्रिंटिंग प्रेस लगाकर भड़काऊ सामग्री की किताबों का भी प्रकाशन किया जा रहा था। यहां पर प्रिंटिंग प्रेस को अवैध रूप से लगाया गया है। साथ ही विदेशों से करीब 11 करोड़ रुपये आने की बात सामने आई है। आरओ बनाने और आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर पैसा मंगवाने का आरोप है। इस केस में यूपी एटीएस की जांच टीम मंगलवार रात करीब 8 बजे फिर ग्रेटर नोएडा पहुंची और कंपनी में जाकर जांच की। वहां प्रिंटिंग प्रेस व अन्य कमरों में जाकर सबूत तलाश किए। पुलिस अफसरों ने बताया कि कंपनी में तैनात ज्यादातर कर्मचारी एक ही समुदाय के रखे गए। ताकि वो उनकी गतिविधियों को बाहर किसी को नहीं बताए।
Trending Videos
-दिल्ली बम धमाका को ध्यान में रखकर भी हो रही जांच, प्रिंटिंग प्रेस समेत अन्य दस्तावेज सील
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। यूपी एटीएस की टीम टेरर फंडिंग के केस में मंगलवार रात ग्रेटर नोएडा औद्योगिक सेक्टर साइट-5 स्थित आरोपी की कंपनी पहुंची। वहां टीम ने दस्तावेजों को खंगाला और कर्मचारियों से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान टीम ने केस में सबूत एकत्र करने का काम किया। पूछताछ के बाद टीम ने प्रिंटिंग प्रेस समेत अन्य दस्तावेजों को सील कर दिया है। साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों से कंपनी में रहने को बोला है। टीम ने जीएसटी विभाग समेत स्थानीय प्रशासन से भी जरूरी जानकारी मांगी है। दिल्ली बम धमाके को ध्यान में रखकर भी केस की जांच की जा रही है।
यूपी एटीएस ने 7 नवंबर को टेरर फंडिंग और बंग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने के आरोप में दिल्ली निवासी फरहान नबी सिद्दी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया था। ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट-5 में स्थित आरोपी की कंपनी इस्तांबुल इंटरनेशनल में प्रिंटिंग प्रेस लगाकर भड़काऊ सामग्री की किताबों का भी प्रकाशन किया जा रहा था। यहां पर प्रिंटिंग प्रेस को अवैध रूप से लगाया गया है। साथ ही विदेशों से करीब 11 करोड़ रुपये आने की बात सामने आई है। आरओ बनाने और आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर पैसा मंगवाने का आरोप है। इस केस में यूपी एटीएस की जांच टीम मंगलवार रात करीब 8 बजे फिर ग्रेटर नोएडा पहुंची और कंपनी में जाकर जांच की। वहां प्रिंटिंग प्रेस व अन्य कमरों में जाकर सबूत तलाश किए। पुलिस अफसरों ने बताया कि कंपनी में तैनात ज्यादातर कर्मचारी एक ही समुदाय के रखे गए। ताकि वो उनकी गतिविधियों को बाहर किसी को नहीं बताए।
विज्ञापन
विज्ञापन