{"_id":"6914b8133b76ef04fe097b06","slug":"fdsgfd-grnoida-news-c-491-1-gnd1001-1265-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कादलपुर गांव में मकान में विस्फोट का पता नहीं लगा पाई पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कादलपुर गांव में मकान में विस्फोट का पता नहीं लगा पाई पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
-कादलपुर गांव में धमाके से उड़ गई थी मकान की छत, किराएदार के बाहर जाने पर खाली मकान में हुआ था धमाका
माई सिटी रिपोर्टर
यमुना सिटी। रबूपुरा क्षेत्र के कादलपुर गांव में 24 जुलाई-2025 में एक खाली मकान में धमाके से उसकी छत उड़ गई थी। धमाका इतना तेज था कि गांव वाले सिहर उठे थे। मकान किराए पर उठा था और किराएदार इसके बाद से मकान में नहीं आए थे। खाली मकान में धमाका क्यों हुआ और किराएदार कहां है, अभी तक पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी है। दिल्ली में सोमवार को अमोनियम नाइट्रेट से विस्फोट के बाद चर्चा है कि कहीं कादलपुर में इस तरह की घटना तो नहीं हुई थी।
गौतमबुद्ध नगर में यमुना सिटी के रबूपुरा क्षेत्र के गांव कादलपुर में हाजी का मकान है। हालांकि, हाजी स्वयं नोएडा के बरौला गांव में रहते हैं। उन्होंने एक व्यक्ति को मकान किराए पर दिया था। उनका कहना है कि तीन माह से किराएदार घर में ताला लगाकर चला गया था। इसके बाद से मकान खाली पड़ा था। 24 जुलाई की सुबह एकाएक आस-पड़ोस के लोगों ने मकान में धमाके की खबर सुनी तो बाहर निकलकर आए। लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज बेहद तेज थी। इस दौरान लोगों ने देखा था कि मकान की छत पूरी तरह से गिर पड़ी है। वहीं, आसपास की दीवार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। सूचना पर मौके पर पहुंची गौड़ यमुना सिटी चौकी पुलिस ने मकान की जांच की थी। हालांकि, पुलिस ने किसी भी विस्फोटक सामग्री से धमाका होने की बात से इनकार किया था। पड़ोसियों का कहना था कि कमरे में सिलेंडर के टुकड़े नहीं थे। वहीं, कई दिनों से किराएदार के न रहने से मकान लंबे समय से बंद था, ऐसे में गैस रिसने या आग लगने की संभावना भी कम है।
इस मामले में पुलिस की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। लगभग तीन माह से किराएदार चला गया था। इस मामले में एलआईयू ने भी अपनी रिपोर्ट दी थी। -आशीष कुमार, चौकी इंचार्ज गौड़ यमुना सिटी
Trending Videos
-कादलपुर गांव में धमाके से उड़ गई थी मकान की छत, किराएदार के बाहर जाने पर खाली मकान में हुआ था धमाका
माई सिटी रिपोर्टर
यमुना सिटी। रबूपुरा क्षेत्र के कादलपुर गांव में 24 जुलाई-2025 में एक खाली मकान में धमाके से उसकी छत उड़ गई थी। धमाका इतना तेज था कि गांव वाले सिहर उठे थे। मकान किराए पर उठा था और किराएदार इसके बाद से मकान में नहीं आए थे। खाली मकान में धमाका क्यों हुआ और किराएदार कहां है, अभी तक पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी है। दिल्ली में सोमवार को अमोनियम नाइट्रेट से विस्फोट के बाद चर्चा है कि कहीं कादलपुर में इस तरह की घटना तो नहीं हुई थी।
गौतमबुद्ध नगर में यमुना सिटी के रबूपुरा क्षेत्र के गांव कादलपुर में हाजी का मकान है। हालांकि, हाजी स्वयं नोएडा के बरौला गांव में रहते हैं। उन्होंने एक व्यक्ति को मकान किराए पर दिया था। उनका कहना है कि तीन माह से किराएदार घर में ताला लगाकर चला गया था। इसके बाद से मकान खाली पड़ा था। 24 जुलाई की सुबह एकाएक आस-पड़ोस के लोगों ने मकान में धमाके की खबर सुनी तो बाहर निकलकर आए। लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज बेहद तेज थी। इस दौरान लोगों ने देखा था कि मकान की छत पूरी तरह से गिर पड़ी है। वहीं, आसपास की दीवार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। सूचना पर मौके पर पहुंची गौड़ यमुना सिटी चौकी पुलिस ने मकान की जांच की थी। हालांकि, पुलिस ने किसी भी विस्फोटक सामग्री से धमाका होने की बात से इनकार किया था। पड़ोसियों का कहना था कि कमरे में सिलेंडर के टुकड़े नहीं थे। वहीं, कई दिनों से किराएदार के न रहने से मकान लंबे समय से बंद था, ऐसे में गैस रिसने या आग लगने की संभावना भी कम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में पुलिस की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। लगभग तीन माह से किराएदार चला गया था। इस मामले में एलआईयू ने भी अपनी रिपोर्ट दी थी। -आशीष कुमार, चौकी इंचार्ज गौड़ यमुना सिटी