{"_id":"6914baa451b91affe304910d","slug":"gsfdg-grnoida-news-c-23-1-lko1064-80351-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: जीबीयू में हॉस्टल की छत से गिरा बीए का छात्र, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: जीबीयू में हॉस्टल की छत से गिरा बीए का छात्र, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
जीबीयू में हॉस्टल की छत से गिरा बीए का छात्र, मौत
-जीबीयू के रामशरणदास हॉस्टल में मंगलवार रात करीब 11 बजे की घटना
-पुलिस का कहना है कि अवसाद में था छात्र, छत पर मिली दवाइयों के खाली रेपर
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के रामशरणदास हॉस्टल की छत से गिरकर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र की मौत हो गई है। इकोटेक वन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूलरूप से सोनीपत के उत्तम नगर निवासी सुधीर तिवारी जीबीयू में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वो विश्वविद्यालय के अंदर हॉस्टल रामशरण दास के प्रथम तल पर कमरे में अकेला रहता था। मंगलवार रात वो घायल अवस्था में हॉस्टल के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर इकोटेक वन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक छात्र अवसाद में चल रहा था। वो दवाइयां भी लेता था। घटना से पहले वो हॉस्टल की छत पर पहुंचा। वहां पानी की टंकी पर चढ़ा था। वहां से उसने छलांग लगाई है। वहां मौके पर पानी की बोतल और अवसाद की दवाइयों के दो रैपर भी मिले है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र ने दोनों रैपर की करीब 10-10 गोलियां खा ली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन इस समय नैनीताल में रहते हैं। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
एक घंटे पहले पड़ोसी
छात्र से ली थी चॉबी
:
इकोटेक वन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अपने कमरे में अकेला रहता था, लेकिन उसके कमरे के ताले की एक चॉबी पड़ोस में रहने वाले छात्र के पास रहती थी। पूछताछ में पड़ोसी छात्र ने जानकारी दी कि उसने एक घंटे पहले अपनी चॉबी वापस ले ली थी। तब वो अपने आप को परेशान बता रहा था और कुछ देर अकेला रहने की बात कह रहा था।
Trending Videos
-जीबीयू के रामशरणदास हॉस्टल में मंगलवार रात करीब 11 बजे की घटना
-पुलिस का कहना है कि अवसाद में था छात्र, छत पर मिली दवाइयों के खाली रेपर
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के रामशरणदास हॉस्टल की छत से गिरकर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र की मौत हो गई है। इकोटेक वन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूलरूप से सोनीपत के उत्तम नगर निवासी सुधीर तिवारी जीबीयू में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वो विश्वविद्यालय के अंदर हॉस्टल रामशरण दास के प्रथम तल पर कमरे में अकेला रहता था। मंगलवार रात वो घायल अवस्था में हॉस्टल के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर इकोटेक वन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक छात्र अवसाद में चल रहा था। वो दवाइयां भी लेता था। घटना से पहले वो हॉस्टल की छत पर पहुंचा। वहां पानी की टंकी पर चढ़ा था। वहां से उसने छलांग लगाई है। वहां मौके पर पानी की बोतल और अवसाद की दवाइयों के दो रैपर भी मिले है। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र ने दोनों रैपर की करीब 10-10 गोलियां खा ली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन इस समय नैनीताल में रहते हैं। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक घंटे पहले पड़ोसी
छात्र से ली थी चॉबी
:
इकोटेक वन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अपने कमरे में अकेला रहता था, लेकिन उसके कमरे के ताले की एक चॉबी पड़ोस में रहने वाले छात्र के पास रहती थी। पूछताछ में पड़ोसी छात्र ने जानकारी दी कि उसने एक घंटे पहले अपनी चॉबी वापस ले ली थी। तब वो अपने आप को परेशान बता रहा था और कुछ देर अकेला रहने की बात कह रहा था।