{"_id":"692de1c49727e4627801f937","slug":"medical-college-doctors-showcased-their-strength-in-cricket-cms-team-registered-victory-na-news-c-208-1-deo1009-169149-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने क्रिकेट में दिखाया दम, सीएमएस टीम ने दर्ज की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने क्रिकेट में दिखाया दम, सीएमएस टीम ने दर्ज की जीत
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। मेडिकल कॉलेज में पूरे दिन जोश, रोमांच और खेल भावना से भरपूर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने अपना दम दिखाया। इस दौरान सीएमएस की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर किया। इसके बाद 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, बोरी दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक का आयोजन मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ। वहीं क्रिकेट का आयोजन रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इसमें क्रिकेट नॉकआउट मुकाबले में 2025 बैच ने 2023 बैच को पराजित कर फाइनल में सीधे प्रवेश प्राप्त किया। फैकल्टी सदस्यों के बीच भी रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया। इसमें सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा की टीम और डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय की टीम आमने-सामने रही। मुकाबला बेहद रोमांचक और कांटे का रहा। जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। डॉ. मृत्युंजय पांडेय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। लक्ष्य की पीछा करने उतरी सीएमएस डॉ. एचके मिश्र की टीम ने पांच ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में डॉ. जयंत राय ने डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय की टीम की ओर से शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं डॉ. अश्विनी पाण्डेय ने डॉ. एचके मिश्रा की टीम की ओर से 50 रन बनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल, उप प्राचार्य डॉ. श्वेता सिंह, औषधि विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. जमाल हैदर, पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन त्रिवेदी, सहायक प्राध्यापक शालिनी पाण्डेय, सहायक आचार्य संजय भट्ट, आचार्य जयंत राय आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर किया। इसके बाद 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, बोरी दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक का आयोजन मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ। वहीं क्रिकेट का आयोजन रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इसमें क्रिकेट नॉकआउट मुकाबले में 2025 बैच ने 2023 बैच को पराजित कर फाइनल में सीधे प्रवेश प्राप्त किया। फैकल्टी सदस्यों के बीच भी रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया। इसमें सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा की टीम और डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय की टीम आमने-सामने रही। मुकाबला बेहद रोमांचक और कांटे का रहा। जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। डॉ. मृत्युंजय पांडेय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। लक्ष्य की पीछा करने उतरी सीएमएस डॉ. एचके मिश्र की टीम ने पांच ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में डॉ. जयंत राय ने डॉ. मृत्युंजय पाण्डेय की टीम की ओर से शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं डॉ. अश्विनी पाण्डेय ने डॉ. एचके मिश्रा की टीम की ओर से 50 रन बनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल, उप प्राचार्य डॉ. श्वेता सिंह, औषधि विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. जमाल हैदर, पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन त्रिवेदी, सहायक प्राध्यापक शालिनी पाण्डेय, सहायक आचार्य संजय भट्ट, आचार्य जयंत राय आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन