{"_id":"69172da6b16815b5f7015c4b","slug":"on-childrens-day-students-were-told-about-their-duties-and-shared-childhood-memories-noida-news-c-23-1-lko1064-80481-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बाल दिवस पर छात्रों को बताए कर्तव्य, साझा कीं बचपन की यादें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: बाल दिवस पर छात्रों को बताए कर्तव्य, साझा कीं बचपन की यादें
विज्ञापन
विज्ञापन
विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, डायट में प्रशिक्षुओं ने अनुभव साझा किए
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में डीएलएड बैच के प्रशिक्षुओं ने शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपप्राचार्या डॉ. अर्चना गुप्ता ने प्रशिक्षुओं से उनके बचपन से जुड़ी रोचक कहानियां साझा कराने का सत्र आयोजित किया, जिससे वातावरण उत्साहपूर्ण और आनंदमय हो गया। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने प्रशिक्षुओं को भविष्य में भी बाल दिवस पर जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अध्यापिकाओं ने बच्चों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य डॉ. रेणू सहगल ने बच्चों को कर्तव्य और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाते हुए उनके साथ कार्यक्रमों में भाग लिया।
बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षकों के हास्य कार्यक्रम और नृत्य ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ. शिल्पा मेरी ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास प्रेमपूर्ण वातावरण और उचित मार्गदर्शन से ही संभव है।
स्प्रिंगडेल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्या ने नियमित व्यायाम, योग और खेलकूद के महत्व पर जोर दिया।
उम्मीद संस्था द्वारा ‘शिक्षा ही सपनों का हल’ विषय पर शिक्षा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और महासचिव जागेश कुमार ने बच्चों को देश का सुनहरा भविष्य बताया।
प्राथमिक विद्यालय बिरौंडी चक्रसेनपुर सहित रायन इंटरनेशनल स्कूल, होली पब्लिक स्कूल, कैबिंज स्कूल और रामईश इंटरनेशनल स्कूल में भी बाल दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों को देशहित में अच्छे कार्य और अपने कर्तव्यों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में डीएलएड बैच के प्रशिक्षुओं ने शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपप्राचार्या डॉ. अर्चना गुप्ता ने प्रशिक्षुओं से उनके बचपन से जुड़ी रोचक कहानियां साझा कराने का सत्र आयोजित किया, जिससे वातावरण उत्साहपूर्ण और आनंदमय हो गया। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने प्रशिक्षुओं को भविष्य में भी बाल दिवस पर जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अध्यापिकाओं ने बच्चों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य डॉ. रेणू सहगल ने बच्चों को कर्तव्य और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाते हुए उनके साथ कार्यक्रमों में भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षकों के हास्य कार्यक्रम और नृत्य ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ. शिल्पा मेरी ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास प्रेमपूर्ण वातावरण और उचित मार्गदर्शन से ही संभव है।
स्प्रिंगडेल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्या ने नियमित व्यायाम, योग और खेलकूद के महत्व पर जोर दिया।
उम्मीद संस्था द्वारा ‘शिक्षा ही सपनों का हल’ विषय पर शिक्षा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और महासचिव जागेश कुमार ने बच्चों को देश का सुनहरा भविष्य बताया।
प्राथमिक विद्यालय बिरौंडी चक्रसेनपुर सहित रायन इंटरनेशनल स्कूल, होली पब्लिक स्कूल, कैबिंज स्कूल और रामईश इंटरनेशनल स्कूल में भी बाल दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों को देशहित में अच्छे कार्य और अपने कर्तव्यों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।