सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Panic due to information about a bomb in a parcel kept in the bus, cold pomegranates came out

Noida News: बस में रखे पार्सल में बम की सूचना से अफरातफरी, निकले कोल्ड अनार

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
Panic due to information about a bomb in a parcel kept in the bus, cold pomegranates came out
बस में मिले कट्टे को जाँच करने के बाद ले जाते पुलिसकर्मी. अमर उजाला
विज्ञापन
आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के आईएसबीटी में सोमवार रात एक बस में लावारिस पार्सल के अंदर बम की सूचना से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने परिसर को खाली करा दिया। एक घंटे बाद बम निरोधक दस्ते ने पार्सल को खोला। इसमें कोल्ड अनार निकले। साथ ही ड्राई आइस मिली। इनका प्रयोग शादियों में रोशनी करने और धुआं करने के लिए किया जाता है।
Trending Videos

डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि रात तकरीबन 9:15 बजे पुलिस को सूचना दी गई कि एक बस में प्लास्टिक के बोरे में पार्सल रखा हुआ है। इसमें बम होने की आशंका है। हरीपर्वत थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आईएसबीटी परिसर को खाली कराकर सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। पीली पट्टी लगाकर क्राइम सीन वाले क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद पार्सल खोला तो राहत की सांस ली। उसमें कोल्ड अनार और एक तार के साथ ड्राई आइस रखी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूछताछ में पता चला कि फोर्ट डिपो की बस दो दिन पहले एटा से आई थी। तभी किसी ने पार्सल रखा था। कहा था कि आगरा पहुंचा देना। परिचालक ने बिना जांच के ही उसे रखवा लिया। पार्सल लेने कोई नहीं आया। यह चालक की सीट के पीछे रखा था। रात में चालक उसमें गए तो पार्सल देखकर संदेह हुआ। उन्हें लगा कि बम है। इस पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस अब यह पता कर रही है कि कोल्ड अनार आखिर किसने मंगाया था। व्यापार के लिए कई दुकानदार इन्हें मंगाते हैं। तलाशी की वजह से दो घंटे तक आईएसबीटी पर बस संचालन ठप रहा। बसों को हाईवे पर खड़ा किया गया था।

बस में मिले कट्टे को जाँच करने के बाद ले जाते पुलिसकर्मी. अमर उजाला

बस में मिले कट्टे को जाँच करने के बाद ले जाते पुलिसकर्मी. अमर उजाला

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed