{"_id":"6914ef1a7f9c2050de001e0b","slug":"people-of-pashulok-displaced-colony-demonstrated-na-news-c-5-1-drn1046-833377-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: पशुलोक विस्थापित कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: पशुलोक विस्थापित कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
पशुलोक विस्थापित कॉलोनी के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने पुनर्वास खंड, नई टिहरी पर भूमि आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
बुधवार को पशुलोक विस्थापित अंतर्गत ग्राम सिराईं में स्थानीय लोगों ने पुनर्वास खंड नई टिहरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि मास्टर प्लान के हिसाब से बसाई गई कॉलोनी में पार्क की भूमि को कुछ लोगों की मिली भगत से आवंटित किया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में टिहरी डैम बनने के दौरान कई गांव के लोगों को ऋषिकेश पशुलोक की भूमि पर विस्थापित कर बसाया गया था। वर्तमान में करीब 11 हजार की आबादी विस्थापित कॉलोनी में निवास कर रही है। इस आबादी के बीच एक ही खाली भूखंड है, जिसमें लोग शादी समारोह जैसे अन्य कार्यक्रमों में इस्तेमाल करते हैं।
स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि पुनर्वास खंड नई टिहरी जल्द ही इस भूमि को शादी समारोह समेत बच्चों के खेलने के लिए पार्क के रूप में विकसित करेगा। धीरे-धीरे इस कॉलोनी की आबादी बढ़ेगी तो ऐसे में कॉलोनी के लोगों को अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम, शादी और अन्य समारोह करने में परेशानी होगी। लेकिन प्रशासन ने कुछ लोगों को पार्क की भूमि आवंटित कर दी है। पार्क की भूमि पर किसी को बसाने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए स्थानीय लोगों को विरोध लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर विनीता रतूड़ी, लालमणि रतूड़ी, मनीषा पडियार, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, हरि सिंह भंडारी, राकेश नेगी आदि शामिल रहे।
बुधवार को पशुलोक विस्थापित अंतर्गत ग्राम सिराईं में स्थानीय लोगों ने पुनर्वास खंड नई टिहरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि मास्टर प्लान के हिसाब से बसाई गई कॉलोनी में पार्क की भूमि को कुछ लोगों की मिली भगत से आवंटित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में टिहरी डैम बनने के दौरान कई गांव के लोगों को ऋषिकेश पशुलोक की भूमि पर विस्थापित कर बसाया गया था। वर्तमान में करीब 11 हजार की आबादी विस्थापित कॉलोनी में निवास कर रही है। इस आबादी के बीच एक ही खाली भूखंड है, जिसमें लोग शादी समारोह जैसे अन्य कार्यक्रमों में इस्तेमाल करते हैं।
स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि पुनर्वास खंड नई टिहरी जल्द ही इस भूमि को शादी समारोह समेत बच्चों के खेलने के लिए पार्क के रूप में विकसित करेगा। धीरे-धीरे इस कॉलोनी की आबादी बढ़ेगी तो ऐसे में कॉलोनी के लोगों को अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम, शादी और अन्य समारोह करने में परेशानी होगी। लेकिन प्रशासन ने कुछ लोगों को पार्क की भूमि आवंटित कर दी है। पार्क की भूमि पर किसी को बसाने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए स्थानीय लोगों को विरोध लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर विनीता रतूड़ी, लालमणि रतूड़ी, मनीषा पडियार, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, हरि सिंह भंडारी, राकेश नेगी आदि शामिल रहे।