सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Raikot villagers refuse to give agricultural land for Lohaghat bypass

Noida News: राइकोट के ग्रामीणों का लोहाघाट बाईपास के लिए कृषि भूमि देने से इन्कार

संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा Updated Wed, 12 Nov 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
Raikot villagers refuse to give agricultural land for Lohaghat bypass
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट के पास देवराड़ी बैंड से मरोड़ाखान तक बनने वाले बाईपास निर्माण के लिए प्रशासन, एनएच और ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें ग्रामीणों ने बाईपास निर्माण के लिए अपनी कृषि भूमि को देने से इन्कार कर दिया।
Trending Videos

बुधवार को राइकोट कुंवर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान सरोज कुंवर की अध्यक्षता में बाईपास निर्माण के संबंध में ग्रामीणों, प्रशासन और एनएच के बीच बैठक हुई। इसमें एनएच के अधिकारियों ने प्रशासन और ग्रामीणों को नक्शे के जरिये बाईपास निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि बाईपास राइकोट महर से राइकोट कुंवर से होते हुए बनना है। ग्रामीणों ने नक्शे के अनुसार कृषि योग्य भूमि ज्यादा कटने की बात की। उन्होंने एसडीएम सदर अनुराग आर्या को अपनी कृषि योग्य भूमि को किसी भी हालत में नहीं देने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में लोगों ने प्रशासन को बाईपास के तीन विकल्प सुझाए इसमें पहले उन्होंने लोहावती नदी से पाटन पुल तक फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव दिया। इस संबंध में लोगों ने पूर्व में भी सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन दिया था। दूसरा देवराड़ी बैंड से शंखपाल होते हुए मरोड़ाखान तक और देवराड़ी बैंड से देवीधार, जयंती भवन से चांदमारी होते हुए राइकोट महर एमजे होटल तक बाईपास का मिलान करने का सुझाव दिया।
लोगों ने बताया कि इन तीन स्थानों से बाईपास बनाने पर वह सहमत रहेंगे। एसडीएम ने तीनों विकल्पों पर एनएच के अधिकारियों से तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एनएच के ईई दीपक जोशी, राईकोट के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, गिरीश कुंवरीर, अंकित कुंवर, उमा कुंवर, उमेश्वर सिंह, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह, सोनू बिष्ट आदि राजस्व कर्मी और एनएच के अभियंता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed