{"_id":"6913a365ba6c6e53db0b9f3e","slug":"the-bodies-of-asif-alias-tidda-and-dinu-were-buried-in-their-ancestral-village-na-news-c-14-1-mrt1051-1026016-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू के शव पैतृक गांव में दफनाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू के शव पैतृक गांव में दफनाए
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। मुरादाबाद जिले में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू के शव मंगलवार को मुरादाबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। परिजनों ने आसिफ का शव पैतृक गांव गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र के कलछीया में और दीनू का शव पैतृक गांव खिवाई में दफनाए। मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मो. जफर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले एक लाख के इनामी बदमाश आसिफ और 50 हजार के इनामी दीनू को सोमवार रात मुरादाबाद पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर किया था।
आसिफ और दीनू ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रसीदनगर में रह रहे थे। आसिफ लूट, हत्या, रंगदारी, डकैती समेत 65 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि दीनू के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम आसिफ का शव पहले रसीदनगर लाया गया। वहां से कुछ देर बाद परिजन शव लेकर कलछीना चले गए। उधर, सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई निवासी हिस्ट्रीशीटर दीनू का शव मंगलवार देर रात परिजन घर लेकर पहुंचे। शव के पहुंचते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार की तैयारी करते हुए देर रात उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। शव के गांव पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने एहतियातन कस्बे में गश्त बढ़ा दी थी।
-- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
आसिफ और दीनू ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रसीदनगर में रह रहे थे। आसिफ लूट, हत्या, रंगदारी, डकैती समेत 65 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि दीनू के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम आसिफ का शव पहले रसीदनगर लाया गया। वहां से कुछ देर बाद परिजन शव लेकर कलछीना चले गए। उधर, सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई निवासी हिस्ट्रीशीटर दीनू का शव मंगलवार देर रात परिजन घर लेकर पहुंचे। शव के पहुंचते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार की तैयारी करते हुए देर रात उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। शव के गांव पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने एहतियातन कस्बे में गश्त बढ़ा दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन