{"_id":"692de22db19e89b1a00cc6c8","slug":"the-teachings-of-tirthankaras-are-the-awakening-of-humanity-na-news-c-5-1-drn1027-847269-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: तीर्थंकरों की शिक्षाएं मानवता की अलख जगाने वाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: तीर्थंकरों की शिक्षाएं मानवता की अलख जगाने वाली
विज्ञापन
जैन समाज।
विज्ञापन
जैन समाज की ओर से पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैन समुदाय ने नगर में भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें हजारों श्रद्धालु गाजे-बाजे पर नृत्य करते हुए शामिल हुए।
महोत्सव में जैन संत मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज ने कहा कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा जैसे आध्यात्मिक आयोजन संस्कृति संरक्षण और उसके पुनर्जागरण के लिए आवश्यक हैं। जैन धर्म सदैव सभी प्राणियों के कल्याण का संदेश देता है। तीर्थंकरों की शिक्षाएं विश्व में मानवता की अलख जगाने वाली हैं।
कार्यक्रम के लिए डीएवी कॉलेज मैदान में ‘जैन अयोध्या नगरी’ के नाम से आकर्षक पंडाल बनाया गया है जिसमें प्रतिष्ठाचार्य के निर्देशन एवं मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में लगातार पंचकल्याणक से संबंधित धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। सोमवार को मंगलाष्टक, कलशाभिषेक, नित्य नियम और जिनेंद्रार्चना, प्रवचन, महाआरती, शास्त्रसभा, सौधर्म इंद्र सभा, आनंद उत्सव, बाल क्रीड़ा और आदि कुमार के पालना झुलाने जैसे विविध कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति हुई।
इस दौरान उत्तम जैन समेत सभी समाज के भक्ताें ने प्रणम्य महाराज के चरणों का प्रक्षालन किया। साथ ही स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में जैन धर्म सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, अवनीश कुमार जैन, सुभाष चंद्र जैन, प्रोफेसर एसएस जैन, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, साधुराम जैन, डॉ. रवि कुमार जैन, अरिंजय जैन, सुधीर कुमार जैन, प्रतिष्ठाचार्य शुभम जैन, सह-प्रतिष्ठाचार्य अरविंद जैन, नवीन कुमार जैन एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
महोत्सव में जैन संत मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज ने कहा कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा जैसे आध्यात्मिक आयोजन संस्कृति संरक्षण और उसके पुनर्जागरण के लिए आवश्यक हैं। जैन धर्म सदैव सभी प्राणियों के कल्याण का संदेश देता है। तीर्थंकरों की शिक्षाएं विश्व में मानवता की अलख जगाने वाली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के लिए डीएवी कॉलेज मैदान में ‘जैन अयोध्या नगरी’ के नाम से आकर्षक पंडाल बनाया गया है जिसमें प्रतिष्ठाचार्य के निर्देशन एवं मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में लगातार पंचकल्याणक से संबंधित धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। सोमवार को मंगलाष्टक, कलशाभिषेक, नित्य नियम और जिनेंद्रार्चना, प्रवचन, महाआरती, शास्त्रसभा, सौधर्म इंद्र सभा, आनंद उत्सव, बाल क्रीड़ा और आदि कुमार के पालना झुलाने जैसे विविध कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति हुई।
इस दौरान उत्तम जैन समेत सभी समाज के भक्ताें ने प्रणम्य महाराज के चरणों का प्रक्षालन किया। साथ ही स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में जैन धर्म सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, अवनीश कुमार जैन, सुभाष चंद्र जैन, प्रोफेसर एसएस जैन, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन, साधुराम जैन, डॉ. रवि कुमार जैन, अरिंजय जैन, सुधीर कुमार जैन, प्रतिष्ठाचार्य शुभम जैन, सह-प्रतिष्ठाचार्य अरविंद जैन, नवीन कुमार जैन एडवोकेट आदि मौजूद रहे।