{"_id":"6914d68b1bea890fca0af085","slug":"threat-case-filed-against-two-brothers-na-news-c-209-1-skn1001-141190-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: दो सगे भाइयों के खिलाफ धमकाने का केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: दो सगे भाइयों के खिलाफ धमकाने का केस
विज्ञापन
विज्ञापन
नाथनगर। महुली थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव निवासी एक युवक के प्रार्थना पत्र का एसपी ने संज्ञान में लिया। जिसके बाद उनके निर्देश पर बुधवार को पुलिस ने गांव के ही दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं।
एसपी को दिए शिकायती पत्र में क्षेत्र के ग्राम गालिमपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनके पिता ने कुछ भूमि परिषदीय विद्यालय को दान दिया था। बचे हिस्से पर छप्पर टीनशेड डालकर रहते हैं।
6 अक्तूबर को ब्लाक कर्मियों ने एक बैठक विद्यालय पर आयोजित की थी। उसके पिता छप्पर मकान से निकलकर विद्यालय की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गांव के दो सगे मनबढ़ भाई दिग्विजय यादव उर्फ पप्पू और संतोष यादव उर्फ लालू अलग-अलग नंबर से उनके मोबाइल पर फोन कर धमकी देते हुए कहे कि तुम्हारे पिता बैठक में क्यों गए? ज्यादा राजनीति में भागीदारी मत करे। वरना अंजाम बुरा होगा। हाथ पैर तोड़ देगे। तभी से पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार घर नहीं रह पा रहा है। किसी अप्रिय घटना से सभी सहमे हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल केस दर्ज करने का आदेश दिया। महुली पुलिस ने आरोपी दिग्विजय यादव उर्फ पप्पू, संतोष उर्फ लालू निवासी गालिमपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Trending Videos
एसपी को दिए शिकायती पत्र में क्षेत्र के ग्राम गालिमपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनके पिता ने कुछ भूमि परिषदीय विद्यालय को दान दिया था। बचे हिस्से पर छप्पर टीनशेड डालकर रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
6 अक्तूबर को ब्लाक कर्मियों ने एक बैठक विद्यालय पर आयोजित की थी। उसके पिता छप्पर मकान से निकलकर विद्यालय की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गांव के दो सगे मनबढ़ भाई दिग्विजय यादव उर्फ पप्पू और संतोष यादव उर्फ लालू अलग-अलग नंबर से उनके मोबाइल पर फोन कर धमकी देते हुए कहे कि तुम्हारे पिता बैठक में क्यों गए? ज्यादा राजनीति में भागीदारी मत करे। वरना अंजाम बुरा होगा। हाथ पैर तोड़ देगे। तभी से पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार घर नहीं रह पा रहा है। किसी अप्रिय घटना से सभी सहमे हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल केस दर्ज करने का आदेश दिया। महुली पुलिस ने आरोपी दिग्विजय यादव उर्फ पप्पू, संतोष उर्फ लालू निवासी गालिमपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।