{"_id":"692e57790347f93461090c7c","slug":"shahzad-bhatti-is-preparing-boys-in-india-at-behest-of-isi-international-terror-module-3-terrorists-arrested-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खुलासा: आईएसआई के इशारे पर भारत में लड़कों को तैयार कर रहा शहजाद, तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद खुले राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुलासा: आईएसआई के इशारे पर भारत में लड़कों को तैयार कर रहा शहजाद, तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद खुले राज
शुजात आलम, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 02 Dec 2025 08:39 AM IST
सार
अंतरराष्ट्रीय टेरर मॉड्यूल के तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। आईएसआई के इशारे पर शहजाद भट्टी भारत में लड़कों को तैयार कर रहा था। शहजाद भारत में कम उम्र के लड़कों को बरगलाकर अपना नेटवर्क खड़ा कर रहा है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गैंगस्टर से आतंकी बना शहजाद भट्टी हवाला, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने को जाना जाता है। आईएसआई का समर्थन मिलने के बाद इसने भारत में आतंक का जाल बिछाना शुरू किया है।
भारत में कम उम्र के लड़कों को बरगलाकर वह अपना नेटवर्क खड़ा कर रहा है। स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े तीनों आतंकी विकास प्रजापति, हरगुनप्रीत सिंह व आसिफ की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद इनके तीन और साथियों की पहचान की गई है।
स्पेशल सेल की टीम लगातार पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, यूपी समेत दूसरे इलाकों में छापेमारी कर रही है। पंजाब पुलिस ने सोमवार सुबह गुरदासपुर के पुराना शाला स्थित दऊवाल मोड़ के नजदीक मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा है।
पहचान नवीन और कुश के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस को इनके पास से दो पिस्टल के अलावा कुछ ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों आरोपी भी शहजाद भट्टी के टेरर मॉड्यूल का हिस्सा हैं।
Trending Videos
भारत में कम उम्र के लड़कों को बरगलाकर वह अपना नेटवर्क खड़ा कर रहा है। स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े तीनों आतंकी विकास प्रजापति, हरगुनप्रीत सिंह व आसिफ की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद इनके तीन और साथियों की पहचान की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पेशल सेल की टीम लगातार पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, यूपी समेत दूसरे इलाकों में छापेमारी कर रही है। पंजाब पुलिस ने सोमवार सुबह गुरदासपुर के पुराना शाला स्थित दऊवाल मोड़ के नजदीक मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोचा है।
पहचान नवीन और कुश के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस को इनके पास से दो पिस्टल के अलावा कुछ ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों आरोपी भी शहजाद भट्टी के टेरर मॉड्यूल का हिस्सा हैं।
सूत्रों ने बताया कि शहजाद और विदेश में बैठे उसके साथी हैंड ग्रेनेड को चलाने के लिए वीडियो कॉल पर ही ट्रेनिंग दे देते हैं। गुरदासपुर के सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर हुए हमले के लिए भी विकास को ट्रेनिंग वीडियो कॉल के जरिए ही दी गई थी। मॉड्यूल के लड़कों से खुद शहजाद भट्टी खुद सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहता था।
कौन है शहजाद भट्टी
पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला शहजाद भट्टी पाकिस्तानी गैंगस्टर फारुख खोखर गैंग का हिस्सा था। वह दाउद इब्राहिम की तरह बड़ा नेटवर्क खड़ा करना चाहता था। शुरुआत में यह हवाला, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और सोशल मीडिया पर डर फैलाने के लिए जाना जाता था।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला शहजाद भट्टी पाकिस्तानी गैंगस्टर फारुख खोखर गैंग का हिस्सा था। वह दाउद इब्राहिम की तरह बड़ा नेटवर्क खड़ा करना चाहता था। शुरुआत में यह हवाला, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और सोशल मीडिया पर डर फैलाने के लिए जाना जाता था।
इसी वजह से भारत के कुछ गैंगस्टर से भी इसके करीबी संबंध थे। लॉरेंस बिश्नोई भी इसका करीबी था। पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस ने हाफिज सईद को धमकी दी तो शहजाद भट्टी को यह बात हज्म नहीं हुई। उसने लॉरेंस को धमकी दे दी।
बताया जा रहा है कि फिलहाल लॉरेंस और शहजाद एक दूसे के खून के प्यासे हैं। लगातार शहजाद भट्टी भारत के खिलाफ आतंक फैलाने का काम कर रहा है। भट्टी ने बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकाया था। इसके बाद उसकी काफी चर्चा हुई थी।
आतंकी लिंक तलाश रही पुलिस
जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम को गुरदासपुर, पंजाब भेजा है। इस बात का पता लगाने का प्रयास है कि विकास प्रजापति, हरगुनप्रीत सिंह व आसिफ से इनका क्या लिंक है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को पकड़े गए दोनों बदमाश पंजाब में ही बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे।
जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम को गुरदासपुर, पंजाब भेजा है। इस बात का पता लगाने का प्रयास है कि विकास प्रजापति, हरगुनप्रीत सिंह व आसिफ से इनका क्या लिंक है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को पकड़े गए दोनों बदमाश पंजाब में ही बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे।
स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि टेरर मॉड्यूल को खड़ा करने के लिए दुबई में बैठा शहजाद भट्टी दुबई व नेपाल के हवाला कारोबारियों से पैसा आतंकियों तक भेज रहा है। इसके अलावा हथियार व ग्रेनेड ड्रोन के जरिए पंजाब के रास्ते आतंकियों तक पहुंच रहे हैं। पंजाब में डिलीवरी के लिए फोटो डिलीवरी आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।