दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) ने आरक्षित श्रेणी के लिए शुक्रवार को स्पेशल कटऑफ जारी कर दी है। इसके तहत आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस विषयों के लिए दौलतराम, गार्गी व हंसराज जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में भी दाखिले के अवसर बचे हुए हैं। दाखिले के तहत छात्रों को आवेदन करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। छात्र रविवार रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, मेरिट सूची बनाने के लिए कॉलेजों को भी दो दिन का समय दिया गया है।
डीयू की कटऑफ के मुताबिक, बीएससी ऑनर्स केमेस्ट्री में ओबीसी के लिए 75, एसटी के लिए 60, पीडब्ल्यूडी के लिए 70 व ईडब्ल्यूएस के लिए 70 फीसदी कटऑफ है। वहीं, गार्गी कॉलेज में ओबीसी के लिए 84, एससी के लिए 74 व पीडब्ल्यूडी के लिए 75 फीसदी कटऑफ है। इसी तरह हंसराज कॉलेज में पीडब्ल्यूडी के लिए 52.25 व कश्मीरी विस्थापितों के लिए 87 फीसदी कटऑफ है। हिंदू कॉलेज में भी ओबीसी के लिए 80 व पीडब्ल्यूडी के लिए 50 फीसदी पर दाखिले के अवसर बचे हुए हैं।
बीएससी ऑनर्स मैथ्स के लिए आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में ओबीसी के लिए 90 व एससी के लिए 85 फीसदी कटऑफ है। इसी तरह दौलत राम कॉलेज में एसटी के लिए 75 व पीडब्ल्यूडी के लिए 88 फीसदी कटऑफ है।
वहीं, आर्ट्स पाठ्यक्रमों में बीए ऑनर्स भूगोल के लिए अदिति महाविद्यालय में पीडब्ल्यूडी की 67 व ईडब्ल्यूएस की 65 फीसदी कटऑफ है। बीए ऑनर्स हिस्ट्री के लिए आर्यभट्ट कॉलेज में पीडब्ल्यूडी की 70 व ईडब्ल्यूएस की 72 फीसदी कटऑफ है। दौलत राम कॉलेज में बीए ऑनर्स हिंदी के लिए ओबीसी के लिए 65 व एसटी के लिए 60 फीसदी कटऑफ पर दाखिले के अवसर बचे हुए हैं।
डीयू की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि स्पेशल कटऑफ में केवल उन्हीं छात्रों को दाखिला का अवसर मिलेगा, जिन्हें पूर्व में किसी कटऑफ में दाखिला नहीं मिला है। आवेदन के लिए छात्रों को केवल एक पाठयक्रम व कॉलेज के लिए आवेदन करना होगा।आवेदन करने के लिए छात्रों के पास शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर रविवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक का समय है। वहीं, कॉलेजों की ओर से छात्रों के आवेदन को सुनिश्चित कर छह व सात दिसंबर को कॉलेज की वेबसाइट पर सूची जारी करनी होगी।इसके बाद आठ दिसंबर को शाम पांच बजे तक छात्रों को दाखिले के लिए फीस जमा करानी होगी।
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) ने आरक्षित श्रेणी के लिए शुक्रवार को स्पेशल कटऑफ जारी कर दी है। इसके तहत आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस विषयों के लिए दौलतराम, गार्गी व हंसराज जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में भी दाखिले के अवसर बचे हुए हैं। दाखिले के तहत छात्रों को आवेदन करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। छात्र रविवार रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, मेरिट सूची बनाने के लिए कॉलेजों को भी दो दिन का समय दिया गया है।
डीयू की कटऑफ के मुताबिक, बीएससी ऑनर्स केमेस्ट्री में ओबीसी के लिए 75, एसटी के लिए 60, पीडब्ल्यूडी के लिए 70 व ईडब्ल्यूएस के लिए 70 फीसदी कटऑफ है। वहीं, गार्गी कॉलेज में ओबीसी के लिए 84, एससी के लिए 74 व पीडब्ल्यूडी के लिए 75 फीसदी कटऑफ है। इसी तरह हंसराज कॉलेज में पीडब्ल्यूडी के लिए 52.25 व कश्मीरी विस्थापितों के लिए 87 फीसदी कटऑफ है। हिंदू कॉलेज में भी ओबीसी के लिए 80 व पीडब्ल्यूडी के लिए 50 फीसदी पर दाखिले के अवसर बचे हुए हैं।
बीएससी ऑनर्स मैथ्स के लिए आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में ओबीसी के लिए 90 व एससी के लिए 85 फीसदी कटऑफ है। इसी तरह दौलत राम कॉलेज में एसटी के लिए 75 व पीडब्ल्यूडी के लिए 88 फीसदी कटऑफ है।
वहीं, आर्ट्स पाठ्यक्रमों में बीए ऑनर्स भूगोल के लिए अदिति महाविद्यालय में पीडब्ल्यूडी की 67 व ईडब्ल्यूएस की 65 फीसदी कटऑफ है। बीए ऑनर्स हिस्ट्री के लिए आर्यभट्ट कॉलेज में पीडब्ल्यूडी की 70 व ईडब्ल्यूएस की 72 फीसदी कटऑफ है। दौलत राम कॉलेज में बीए ऑनर्स हिंदी के लिए ओबीसी के लिए 65 व एसटी के लिए 60 फीसदी कटऑफ पर दाखिले के अवसर बचे हुए हैं।
डीयू की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि स्पेशल कटऑफ में केवल उन्हीं छात्रों को दाखिला का अवसर मिलेगा, जिन्हें पूर्व में किसी कटऑफ में दाखिला नहीं मिला है। आवेदन के लिए छात्रों को केवल एक पाठयक्रम व कॉलेज के लिए आवेदन करना होगा।आवेदन करने के लिए छात्रों के पास शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर रविवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक का समय है। वहीं, कॉलेजों की ओर से छात्रों के आवेदन को सुनिश्चित कर छह व सात दिसंबर को कॉलेज की वेबसाइट पर सूची जारी करनी होगी।इसके बाद आठ दिसंबर को शाम पांच बजे तक छात्रों को दाखिले के लिए फीस जमा करानी होगी।