विस्तार
अजुहा कस्बे के भौंतर में राम डोला के जुलूस (श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद होने वाले महोत्सव) के दौरान माइक में उतरे करंट की चपेट में आकर डीजे संचालक की मौत हो गई। इससे जुलूस में अफरातफरी मच गई और पलभर में खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सैनी कोतवाली के अजुहा कस्बे में हर साल भगवान कृष्ण की बरही के बाद राम डोला का जुलूस निकाला जाता है। इसमें कस्बे के अलावा आसपास के लोग भी शामिल होते हैं। शनिवार को भी राम डोला का जुलूस निकाला जा रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन गांव का धर्मेंद्र कश्यप (40) भी गया था। धर्मेंद्र डीजे ऑपरेटर का भी काम जानता था।
बताते हैं कि जुलूस के दौरान अचानक माइक में कुछ खराबी आ गई। इस पर धर्मेंद्र को उसे ठीक करने के लिए बुलाया गया। जैसे ही धर्मेंद्र ने माइक पकड़ा तो वह करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिरकर तड़पने लगा। इसके बाद मेले में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।