सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CBSE Advises Schools to Buy Only Authentic NCERT Textbooks

CBSE: एनसीईआरटी की प्रमाणिक किताबें ही खरीदें, नकली पाठ्यपुस्तकों को लेकर स्कूलों को जारी की एडवाइजरी

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 14 Nov 2025 10:14 AM IST
सार

NCERT Books: सीबीएसई ने हाल ही में स्कूलों को सलाह जारी की है कि वे छात्रों के लिए केवल एनसीईआरटी की प्रमाणिक (ऑथेंटिक) किताबें ही खरीदें। यह एडवाइजरी बाजार में बढ़ रही नकली या गलत सामग्री वाली पाठ्यपुस्तकों को देखते हुए जारी की गई है।

विज्ञापन
CBSE Advises Schools to Buy Only Authentic NCERT Textbooks
CBSE Board - फोटो : Official Website
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एनसीईआरटी की नकली पुस्तकों को लेकर स्कूलों को कहा है कि केवल प्रामाणिक पुस्तकें ही खरीदी जाएं। स्कूल यह सुनिश्चित करें कि अभिभावक पाठ्यपुस्तकें बोर्ड व एनसीईआरटी की ओर से समय-समय पर अधिसूचित प्रामाणिक माध्यमों से ही खरीदें। बोर्ड ने स्कूलों को चेताया है कि नकली पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता ठीक नहीं होती है। इनमें मुद्रण और विषयवस्तु संबंधी त्रुटियां होती हैं जो छात्रों के सीखने के अनुभव पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं।
Trending Videos


सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों को एडवाइजरी जारी की है जिसमें उन्हें अनधिकृत पुस्तक विक्रेताओं की ओर से रियायती कीमतों पर बेची जा रही नकली एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों के प्रचलन और उपयोग के प्रति आगाह किया है। बोर्ड के अनुसार ये नकली पाठ्यपुस्तकें घटिया गुणवत्ता की होती हैं और अक्सर इनमें मुद्रण व विषयवस्तु संबंधी त्रुटियां होती हैं जो छात्रों के सीखने के अनुभव पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीबीएसई ने नकली एनसीईआरटी पुस्तकों पर जताई चिंता

बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अभिभावकों और छात्रों को ऐसी नकली पुस्तकों की मौजूदगी के बारे में सूचित करें। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि यदि स्कूल सीधे एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें खरीदते हैं तो उन्हें ऐसा केवल सीबीएसई और एनसीईआरटी की ओर से समय-समय पर अधिसूचित अधिकृत स्रोतों से ही करना चाहिए। सीबीएसई ने स्कूलों से शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के बीच इस जानकारी को प्रसारित करने के लिए कहा है।

बोर्ड के संज्ञान में आया है कि अनधिकृत पुस्तक विक्रेता रियायती दामों पर एनसीईआरटी की पुस्तकों के नकली फर्जी संस्करण उपलब्ध करा रहे हैं। ये नकली पुस्तकें घटिया गुणवत्ता की होती हैं। ऐसे में बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों को सलाह दी है कि वे अभिभावकों को सलाह दें कि वे गुणवत्ता और विषयवस्तु की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकृत माध्यमों से ही प्रामाणिक एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें खरीदें।
 

इन माध्यमों से खरीदें पुस्तकें

एनसीईआरटी क्षेत्रीय उत्पादन एवं वितरण केंद्र, एनसीईआरटी वेबसाइट पर सूचीबद्ध अधिकृत विक्रेता, एनसीईआरटी पोर्टल पर एनसीईआरटी डाक आपूर्ति सेवा, एनसीईआरटी का आधिकारिक अमेजन स्टोरफ्रंट से पुस्तकें खरीदीं जा सकती हैं। इसके अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरू, गुवाहाटी, कोलकाता व दिल्ली के एनसीईआरटी क्षेत्रीय उत्पादन एवं वितरण केंद्र से भी संपर्क किया जा सकता है।

12,755 नकली पुस्तकें बरामद

अपराध शाखा ने एनसीईआरटी की भारी मात्रा में नकली पुस्तकें पकड़ी हैं। पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपी यमुना विहार, दिल्ली निवासी कनिष्क व राजधानी एन्क्लेव, प्रीत विहार निवासी विनोद जैन को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एनसीईआरटी की कुल 12755 नकली पुस्तकें पकड़ी हैं। इनमें सभी कक्षाओं की पुस्तकें शामिल हैं। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव के अनुसार एसआई अमित कुमार को दरियागंज में एक गोदाम के बारे में 10 नवंबर को विश्वसनीय सूचना मिली थी।

यह जानकारी एनसीईआरटी अधिकारियों के साथ साझा की गईं। एसीपी/एआरएससी एसीपी संजय कुमार नागपाल व इंस्पेक्टर केके शर्मा की टीम ने एनसीईआरटी, नई दिल्ली के अधिकृत कानूनी प्रतिनिधियों के साथ दरियागंज, दिल्ली में छापा मार कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कनिष्क दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए पास है। उसकी पहले से कोई संलिप्तता नहीं है। विनोद जैन 12वीं पास हैं। ब्यूरो

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed