{"_id":"6916b8eb53db9f7e5b05aad6","slug":"class-6-student-jumps-to-death-from-19th-floor-kin-say-she-was-stressed-over-poor-marks-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Suicide: कम अंकों का बोझ न झेल सकी मासूम, छठी की छात्रा ने 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान; जानें पूरा मामला","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Suicide: कम अंकों का बोझ न झेल सकी मासूम, छठी की छात्रा ने 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान; जानें पूरा मामला
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:37 AM IST
सार
Student Suicide: ठाणे में पढ़ाई के दबाव से जूझ रही छठी कक्षा की एक छात्रा ने कम अंकों के कारण तनाव में आकर 19वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार गहरे सदमे में है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर (Suicide)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
Student Suicide: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने खराब शैक्षणिक प्रदर्शन और कम अंकों से परेशान होकर 19वीं मंजिल पर स्थित अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।
Trending Videos
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने खराब शैक्षणिक प्रदर्शन और कम अंकों से परेशान होकर 19वीं मंजिल पर स्थित अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि लड़की 14 साल की है। यह घटना गुरुवार को कल्याण पश्चिम इलाके में हुई।
छात्रा अपनी मां, दादी और बहन के साथ रहती थी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट से पता चलता है कि नियमित पढ़ाई के बावजूद अपने अंक न सुधार पाने के कारण वह काफी तनाव में थी।