सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CSIR UGC NET Exam City Slip 2025 out csirnet.nta.nic.in; direct link here

CSIR UGC NET Exam: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें किस शहर में होगी आपकी परीक्षा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 09 Dec 2025 01:10 PM IST
सार

CSIR UGC NET Exam City Slip OUT: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा शहर सूचना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जारी कर दी गई है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह पता लगा सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी।

विज्ञापन
CSIR UGC NET Exam City Slip 2025 out csirnet.nta.nic.in; direct link here
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CSIR UGC NET Exam 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। उम्मीदवार अब csirnet.nta.nic.in पर लॉगिन करके अपने आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके परीक्षा शहर की सूचना पर्ची देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos


स्लिप में केवल परीक्षा शहर (Exam City) का नाम शामिल है। सटीक परीक्षा केंद्र का पता बाद में जारी होने वाले फाइनल एडमिट कार्ड में दिया जाएगा, जिसे NTA अलग से उपलब्ध कराएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

18 दिसंबर को होगी परीक्षा

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जीवन विज्ञान (Life Sciences) और पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर एवं ग्रह विज्ञान (Earth, Atmospheric, Ocean & Planetary Sciences) के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी, जिसमें रासायनिक विज्ञान (Chemical Sciences), गणितीय विज्ञान (Mathematical Sciences) और भौतिक विज्ञान (Physical Sciences) की परीक्षाएं ली जाएंगी। 

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा सिटी स्लिप

अपने शहर की सूचना पर्ची की जांच और डाउनलोड करने के लिए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर, "सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2025 एडवांस परीक्षा सिटी स्लिप" के लिए सक्रिय लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
  • अपनी आवश्यक आवेदन जानकारी, जैसे कि आवेदन संख्या और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  • 'सबमिट' पर क्लिक करें।
  • आपको आवंटित परीक्षा शहर की सूचना पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

यदि किसी को डाउनलोड या जांचने में कठिनाई हो रही है, तो वे एनटीए हेल्पडेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या csirnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed