सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ctet 2021 exam starts from 20 december know cbse important guidelines and download ctet final admit card at ctet.nic.in

CTET 2021: सोमवार से शुरू हो रही हैं सीटेट 2021 परीक्षा, यहां पढ़िए जरूरी दिशा-निर्देश

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: राहुल मानव Updated Sun, 19 Dec 2021 08:27 PM IST
सार

सोमवार, 21 दिसंबर,2021 से सीटेट 2021 परीक्षा शुरू हो रही हैं। पहले चरण की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। दोपहर को दूसरे चरण की परीक्षा 2.30 बजे से शाम 5 बजे के दौरान होगी। परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों को नीचे विस्तार से जानें 

विज्ञापन
ctet 2021 exam starts from 20 december know cbse important guidelines and download ctet final admit card at ctet.nic.in
CTET - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीबीएसई द्वारा केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटेट) के पहले दौर की परीक्षाएं सोमवार 20 दिसंबर, 2021 से शुरू हो रही हैं। इससे पहले 16 दिसंबर, 2021 को हुई परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 में तकनीकी खामियों के कारण परीक्षा को बोर्ड द्वारा रद्द करना पड़ा था।

Trending Videos

उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र के साथ अपने आईडी कार्ड जैसे वोटर कार्ड या आधार कार्ड भी लेकर पहुंचें। प्रवेश पत्रों को ले जाना बिल्कुल न भूलें, इसमें अभ्यर्थी का नाम, आवेदन पत्र की संख्या, पेपर का नाम, परीक्षा स्थल की जानकारी मौजूद हैं। सीटेट परीक्षा 13 जनवरी, 2022 तक आयोजित होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


दो चरणों में होगा परीक्षा का आयोजन

सीटेट परीक्षा दो चरणों में हो रही है। पहले चरण में सुबह 9.30 से 12 बजे परीक्षा का आयोजन होगा। दूसरे चरण का पेपर, दोपहर 2.30 बजे से 5 जे के दौरान होगा।

सीटेट 2021 परीक्षा के लिए इन दिशा-निर्देशों पर ध्यान दें अभ्यर्थी

  • सीटेट 2021 प्रवेश पत्र को परीक्षा केंद्रों में लेकर पहुंचे। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में अनुमति नहीं मिलेगी और परीक्षार्थियों को एग्जाम देने नहीं दिया जाएगा।
  • प्रवेश पत्र पर कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई। इन दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के निर्धारित समय से पूर्व दो घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा है।
  • पहले चरण में होने वाली सीटेट 2021 परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12 बजे आयोजित होगी। वहीं, दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे के दौरान परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा से दो घंटे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा।
  • अभ्यर्थियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। सभी को मुंह पर मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क पहने एग्जाम हॉल में नजर आया, तो उन्हें हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

 

तकनीकी खराबी के कारण रद्द हो गई थी परीक्षा

16 दिसंबर, 2021 को हुए सीटेट 2021 पेपर-2 में देश भर में कई परीक्षा केंद्रों पर सैकड़ों छात्र तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। दोपहर के समय 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक हुए पेपर में दिक्कत आई थी। जिसके बाद सीबीएसई ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने 16 दिसंबर, 2021 के पेपर-1 और पेपर-2 में सर्वर से कनेक्टिविटी की दिक्कतें सामने आने के बाद इस तिथि की परीक्षा को 17 दिसंबर, 2021 के तारीख पर निर्धारित किया था। जिसे बाद में टाल दिया था। बोर्ड ने 20 दिसंबर, 2021 से होने वाली परीक्षाओं को शेड्यूल के अनुसार आयोजित करने की बात नोटिस में कही थी।  
करण करें। बोर्ड 16 दिसंबर, 2021 की परीक्षा को फिर से नई तारीख पर आयोजन कराएगा, जिसकी जानकारी जल्द ही अभ्यर्थियों से साझा की जाएगी। शिक्षक भर्ती की सीटेट परीक्षा 2021-22 के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर संबंधित जानकारी जान सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed