{"_id":"692ed33f314f04afe40f9585","slug":"delhi-cm-launches-disaster-ready-campaign-to-prepare-schools-for-emergencies-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi School: सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू किया 'आपदा तैयार स्कूल' अभियान, बच्चों की सुरक्षा होगी पहली प्राथमिकता","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Delhi School: सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू किया 'आपदा तैयार स्कूल' अभियान, बच्चों की सुरक्षा होगी पहली प्राथमिकता
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:23 PM IST
सार
School Safety Measures: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आपदा तैयार स्कूल' अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का मकसद दिल्ली के सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें किसी भी आपदा के लिए तैयार रखना है।
विज्ञापन
(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि देश और शहरों को किसी भी आपदा के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में हमेशा तैयार रहना चाहिए ताकि वहां मौजूद हजारों बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Trending Videos
पूसा रोड स्थित एक निजी स्कूल से दिल्ली के छह शैक्षणिक जिलों में 'आपदा के लिए तैयार स्कूल सुरक्षा अभियान' का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गुप्ता ने कहा कि इस पहल से शैक्षणिक संस्थानों में तैयारी और प्रतिक्रिया प्रणाली मजबूत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने स्कूलों में आपदा तैयारी को बताया बेहद जरूरी
उन्होंने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारा देश और शहर आपदा के लिए तैयार रहें। स्कूलों को आपदा के लिए तैयार रहना चाहिए, जहां एक समय में हजारों बच्चे मौजूद होते हैं। किसी भी आपदा से निपटने के लिए स्कूल में सभी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए।"उन्होंने बताया कि यह अभियान, जो पूरे देश में चलाया जाएगा, दिल्ली के एक स्कूल से शुरू हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "आपदा-तैयार स्कूल एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है। दिल्ली किसी भी तरह की आपदा से निपटने में सक्षम शहर बनेगा।"
इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और शिक्षा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद थे।
स्कूलों में आपदा तैयारी और प्रशिक्षण सुनिश्चित
एक्स पर एक पोस्ट में, गुप्ता ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक स्कूल एक आपदा प्रबंधन योजना तैयार करे और नियमित रूप से मॉक ड्रिल आयोजित करे ताकि बच्चे यह जान सकें कि आपात स्थिति में "शांत रहकर उन्हें तुरंत क्या कदम उठाने चाहिए"।उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा "जो किसी भी वास्तविक संकट में कई लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है"।
यह पहल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है।